{"_id":"64e086a51123c8d6f907d653","slug":"africa-ghana-ajiro-heart-treatment-in-lucknow-tender-palm-hospital-2023-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हुआ विदेशी बच्चे के दिल का इलाज, चार घंटे चला था ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टेंडर पॉम हॉस्पिटल में हुआ विदेशी बच्चे के दिल का इलाज, चार घंटे चला था ऑपरेशन
Media Solutions Initiative
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Sat, 19 Aug 2023 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
अफ्रीका की राजधानी घाना के एकरा से एक नवजात के हृदय रोग का इलाज कराने उसके परिवारजन लखनऊ के टेंडर पॉम हॉस्पिटल आए। इस अस्पताल के लिए यह पहला मौका है, जब ऐसी बीमारी का इलाज कराने पहली बार कोई विदेश से लखनऊ आया हो।

लखनऊ के टेंडर पाम अस्पताल में हुआ अफ्रीकी बच्चे का इलाज और डॉ. विजय अग्रवाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अफ्रीका की राजधानी घाना के एकरा से एक नवजात के हृदय रोग का इलाज कराने उसके परिवारजन लखनऊ के टेंडर पॉम हॉस्पिटल आए। इस अस्पताल के लिए यह पहला मौका है, जब ऐसी बीमारी का इलाज कराने पहली बार कोई विदेश से लखनऊ आया हो।

Trending Videos
एजीरो नाम का यह बच्चा 9 महीने और चार किलो का है। उसके दिल में छेद था, जिससे उसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। घाना से 18 घंटे की थका देने वाली यात्रा के बाद एजीरो अपने पिता और आंटी के साथ लखनऊ आया। उन्होंने यहाँ सुप्रसिद्ध बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय अग्रवाल से परामर्श लिया। इस परिवार ने डॉ. विजय अग्रवाल के बारे में घाना में ही सुना था। डॉ. विजय अग्रवाल ने वहाँ के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. विजय अग्रवाल ने बताया कि इस परिवार ने घाना में आईवीएफ की मदद ली थी। उन्हें तीन बच्चे हुए, जिनमें से एजीरो सबसे छोटा है। उसके दिल के छेद का इलाज करने के लिए चार घंटे तक लम्बा ऑपरेशन करना पड़ा। इसके बाद सात दिनों तक डॉक्टरों की पूरी टीम ने बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की। इस दौरान उनके परिवार ने डॉक्टरों पर पूरा विश्वास जताया और नतीजा यह रहा कि अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
टेंडर पॉम अस्पताल के सीईओ विनय शर्मा और मेडिकल डायरेक्टर डॉ विनीत शुक्ला ने विदेशी बच्चे के सफल इलाज को लेकर उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफल ऑपरेशन हमारे अस्पताल की विश्वस्तरीय एवं विश्वसनीय सुविधाओं का परिचायक है। उन्होंने बताया कि समूचे उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत में बाल हृदय रोग में होने वाली सर्जरी को लेकर पूर्णतः समर्पित केंद्र सिर्फ टेंडर पॉम हॉस्पिटल में है। उन्होंने बताया कि टेंडर पॉम हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना और सीएम फंड के जरिए भी ऐसे गंभीर रोग का इलाज करने की सुविधा उपलब्ध है।