{"_id":"681c5b1d9261c0c5230df966","slug":"aktu-deputy-registrar-rk-singh-sat-on-a-dharna-alleging-excesses-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकेटीयू: वेतन, मेडिकल देने के लिए धरने पर बैठे डीआर, कुलपति से भी हुई नोकझोंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एकेटीयू: वेतन, मेडिकल देने के लिए धरने पर बैठे डीआर, कुलपति से भी हुई नोकझोंक
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 09 May 2025 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार
एकेटीयू कुलपति से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलने गए प्रतिनिधिमंडल की नोकझोंक हो गई जिसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार वहीं धरने पर बैठ गए।

डिप्टी रजिस्ट्रार आरके सिंह
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में वेतन, मेडिकल, कर्मचारियों के वेतन से कटौती आदि समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. जेपी पांडेय से मिलने गया। इसे लेकर कुलपति से नोकझोंक हुई। इसके बाद विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार आरके सिंह कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा कि आठ महीने से उनको वेतन नहीं दिया जा रहा है। कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी भी बायोमेट्रिक नहीं लगा रहे हैं। कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। उनके व कुछ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विद्वेशपूर्ण भावना से कार्यवाही की जा रही है। आज जब वह कुलपति से मिलने गए तो कुलपति ने उनसे वार्ता नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि बायोमेट्रिक न लगाने की वजह से डीआर का वेतन रुका है। वीसी, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी व परीक्षा नियंत्रक विवि के फुल टाइम अधिकारी हैं। डीआर विश्वविद्यालय के आदेशों की अवहेलना व कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ काम कर रहे हैं। मैं हर शुक्रवार कर्मचारियों से मिलता हूं, इस तरह ग्रुप बनाकर किसी आने वाले से मुलाकात नहीं होगी।