सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Amethi: Got his wife married to her lover, broke the bond.

UP: विवाह के बाद भी पत्नी ने प्रेमी का नहीं छोड़ा साथ तो पति ने उठाया ऐसा कदम, कोई कह रहा दिलेरी तो कोई मजबूरी

अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी Published by: ishwar ashish Updated Sun, 14 Sep 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेठी के एक गांव में लड़की ने शादी के बाद भी प्रेमी का साथ नहीं छोड़ा तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस पर पति ने बड़ा फैसला लिया।

Amethi: Got his wife married to her lover, broke the bond.
पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कमरौली के दीना का पुरवा सिंदूरवा गांवउ निवासी शिवशंकर ने अपनी पत्नी उमा का विवाह उनके प्रेमी विशाल से करा दिया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित आदित्य बिड़ला मंदिर में सामाजिक परंपराओं के बीच संपन्न इस शादी में वरमाला और सिंदूर की रस्म भी पूरी कराई गई। इसके बाद पति ने स्वयं पत्नी को प्रेमी के साथ विदा किया।

loader
Trending Videos


शिवशंकर ने बताया कि उनकी शादी 2 मार्च को रानीगंज निवासी समई प्रजापति की बेटी उमा से हुई थी। विवाह के बाद भी उमा का संपर्क अपने पुराने प्रेमी विशाल से बना रहा। वह मोबाइल पर बातचीत करती रहीं और चोरी-छिपे मुलाकातें भी जारी रखीं। शुरुआत में पति ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया और घर-परिवार की जिम्मेदारियों का हवाला दिया, लेकिन वह अपने रिश्ते को छोड़ने को तैयार नहीं हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - 'भाजपा सरकार में पीडीए का हो रहा अपमान...', अखिलेश बोले- पीडीए के कारण नेपाल में लगी आग; हो गया तख्तापलट

ये भी पढ़ें - बड़ा हादसा टला, उड़ान भरने से ठीक पहले रोकी गई फ्लाइट, MP डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार


धीरे-धीरे घर में विवाद बढ़ता गया। 29 मई को उमा मायके चली गईं और कई महीनों तक वहीं रहीं। अगस्त में ससुराल लौटीं तो भी आदतें नहीं बदलीं। पति के सो जाने के बाद मोबाइल पर प्रेमी से बातचीत करते देख दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मामला बढ़ा तो पुलिस तक पहुंचा। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को शांतिभंग की धारा में पाबंद कर दिया। इसके बाद शिवशंकर ने पत्नी से अलग होने का निर्णय लिया।

आपसी सहमति से तय हुआ कि उमा और विशाल का विवाह मंदिर में कराया जाए। परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों का विवाह हुआ और रस्मों के बाद विदाई दी गई। इस पूरे घटनाक्रम ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में लोगों को हैरान कर दिया है। गांव में लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की राय जता रहे हैं। कोई इसे मजबूरी का परिणाम मान रहा है तो कोई पति की दिलेरी की मिसाल बता रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed