{"_id":"6957ae6dc098ad4bda069e0a","slug":"atal-university-news-lucknow-news-c-13-1-lko1070-1542003-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: फिर टला अटल विश्वविद्यालय के कुलपति चयन के लिए साक्षात्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: फिर टला अटल विश्वविद्यालय के कुलपति चयन के लिए साक्षात्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति चयन के लिए साक्षात्कार फिर टाल दिया गया है। बार-बार साक्षात्कार की तारीख बदले जाने से उहापोह कीस्थिति बन गई है। अब साक्षात्कार की तारीख 13 जनवरी को होने हैं।
अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजीव मिश्र का कार्यकाल बीते सितंबर महीने में समाप्त हो चुका है। नए कुलपति के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है और दो बार साक्षात्कार की तिथि भी घोषित की गई है। सबसे पहले नवंबर और दूसरी बार साक्षात्कार नौ जनवरी को होने थे। दोनों बार तारीख टाल दी गई। अब 13 जनवरी को साक्षात्कार होने हैं। 13 जनवरी को शाम चार बजे से साक्षात्कार शुरू होंगे। इसमें तीन से पांच अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन्हीं में से किसी एक पर राजभवन से अंतिम मुहर लगेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए देश भर से 32 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद देश भर के 12 डॉक्टरों का साक्षात्कार होना है।
Trending Videos
अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजीव मिश्र का कार्यकाल बीते सितंबर महीने में समाप्त हो चुका है। नए कुलपति के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है और दो बार साक्षात्कार की तिथि भी घोषित की गई है। सबसे पहले नवंबर और दूसरी बार साक्षात्कार नौ जनवरी को होने थे। दोनों बार तारीख टाल दी गई। अब 13 जनवरी को साक्षात्कार होने हैं। 13 जनवरी को शाम चार बजे से साक्षात्कार शुरू होंगे। इसमें तीन से पांच अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन्हीं में से किसी एक पर राजभवन से अंतिम मुहर लगेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए देश भर से 32 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद देश भर के 12 डॉक्टरों का साक्षात्कार होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
