Ayodhya: राम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान की मौत, 30वीं बटालियन में थे तैनात
अयोध्या में राम मंदिर परिसर में तैनात एक पीएसी जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामले में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

विस्तार
राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के एक जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। मृतक जवान राम हर्ष यादव ( 53) पीएसी की 30वीं बटालियन में तैनात थे। वह मूल रूप से गोरखपुर के निवासी थे।

घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। ड्यूटी के दौरान अचानक राम हर्ष यादव की तबीयत बिगड़ गई। तुरंत मौके पर मौजूद जवानों ने उन्हें एंबुलेंस से श्रीराम अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की तैयारी: 17 सिंतबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा
ये भी पढ़ें - बिजली निगमों ने सदस्यता और चंदे में खर्च किए 1.30 करोड़, सीबीआई जांच की मांग, बड़े घोटाले का आरोप
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। पोस्टमार्टम और पंचायतनामा की कार्रवाई जारी है।
जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हुई इस अचानक घटना से सुरक्षा बलों, पुलिस और प्रशासन में शोक की लहर है।