{"_id":"694bdd8b7d8650090b0f8f1f","slug":"ayodhya-queen-ho-s-statue-unveiled-in-korea-park-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: कोरिया पार्क में महारानी हो की प्रतिमा का अनावरण, अयोध्या-कोरिया के रिश्तों को मिला नया आयाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: कोरिया पार्क में महारानी हो की प्रतिमा का अनावरण, अयोध्या-कोरिया के रिश्तों को मिला नया आयाम
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 24 Dec 2025 06:03 PM IST
सार
रामनगरी अयोध्या में बुधवार को महारानी हो की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि महारानी हो की प्रतिमा अयोध्या और कोरिया के ऐतिहासिक रिश्तों का जीवंत प्रतीक है।
विज्ञापन
महारानी हो की मूर्ति का भव्य अनावरण
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रामनगरी अयोध्या बुधवार को एक ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनी। अयोध्या और कोरिया के मधुर संबंधों की कहानी बयां कर रहे कोरिया पार्क में करक वंश की महारानी हो की मूर्ति का भव्य अनावरण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। इसी के साथ अयोध्या और कोरिया के रिश्तों को नया आयाम मिला। अनावरण समारोह के साथ ही इंडो-कोरियन फेस्ट का भी शुभारंभ हुआ।
Trending Videos
अनावरण समारोह में कोरिया के प्रतिनिधिमंडल को भी शामिल होना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह फ्लाइट कैंसिल हो गई जिससे दल को अयोध्या पहुंचना था। कोरियन धातु से बनी करीब 12 फीट की महारानी हो की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए तीन फीट ऊंचा पैडस्टल भी बनाया गया है। इसी के साथ कोरिया पार्क आम श्रद्धालुओं के लिए भी खोल दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महापौर ने कहा कि महारानी हो की प्रतिमा अयोध्या और कोरिया के ऐतिहासिक रिश्तों का जीवंत प्रतीक है। यह प्रतिमा न सिर्फ कोरिया पार्क की पहचान बनेगी, बल्कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, पर्यटन और भावनात्मक संबंधों को और मजबूत करेगी। इंडो-कोरियन फेस्ट से भी अयोध्या को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी। इस पहल से पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
