बहराइच नाव हादसा: छठे दिन शुरू हुआ सर्च अभियान, रविवार को मिले थे दो शव; छह लोग अब भी लापता
Bahraich boat accident: बहराइच नाव हादसे में अभी भी छह लोग लापता हैं। रविवार को नाविक और एक महिला का शव बरामद हुआ था। सीएम योगी ने भी इलाके का हवाई दौरा किया था।
विस्तार
भरथापुर नाव हादसे का सोमवार को छठवां दिन शुरू हो गया। रविवार को लापता आठ लोगों की तलाश में लगी टीमों ने शाम को दो शवों को नदी से बरामद कर लिया। नाविक शिवनंदन (50) का शव बैराज के अपस्ट्रीम में मिला, वहीं सुमन (28) का शव घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी क्षेत्र से बरामद हुआ। परिजनों ने दोनों की शिनाख्त कर ली है। अभी भी छह लोग लापता हैं।
रविवार सुबह 6:00 बजे घने कोहरे के बीच एसएसबी 70वीं बटालियन की टीम ने फिर से मोर्चा संभाला। राहत एवं बचाव कार्य के तहत कमांडेंट राजन श्रीवास्तव और असिस्टेंट कमांडेंट हरि सिंह के नेतृत्व में 24 जवान नदी के किनारे और जंगल क्षेत्र में तलाश में जुटे रहे। दोपहर बाद एनडीआरएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम को पहला शव घाघरा बैराज से लगभग पांच किलोमीटर दूर गुलरिया गांव के सामने मिला, जिसकी पहचान भरथापुर निवासी नाविक शिवनंदन (50) के रूप में हुई।
सुजानपुर जंगल में मिला महिला का शव
ग्रामीणों ने लखीमपुर खीरी जिले के सुजानपुर जंगल में नदी किनारे महिला का शव उतराता देखा, जिसकी पहचान भरथापुर निवासी सुमन (28) के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेस्क्यू दल में ये रहे शामिल
रेस्क्यू दल में हेड कांस्टेबल बी रवी भंडारी, एम राजेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, आशीष गौड़, परेशचंद्र शेट्टी, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार, मनोज शिवाजी रावत, पुनीत कुमार, राजेश कुमार मौर्य, अवधेश सिंह तोमर और सुमित शामिल रहे।
तलाशी में आ रही है समस्या
नदी का प्रवाह तेज है। क्षेत्र भी घने जंगलों से घिरा है। इस कारण तलाशी में कठिनाई आ रही है। इसके बाद भी जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, अभियान जारी रहेगा। सोमवार सुबह से फिर अभियान शुरू किया जाएगा।- अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी-बहराइच
भरथापुर पीड़ितों से मिलने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, भड़के
भरथापुर गांव में नाव दुर्घटना में पीड़ित परिजनों से रविवार को मिलने के जा रहे सपाइयों को पुलिस टीम ने रोक दिया। तीखी नोकझोंक हुई। काफी कहासुनी के बाद पुलिस ने सपाइयों को पीड़ित परिवार से मिलाया। सपाइयों ने शासन-प्रशासन व सरकार पर गंंभीर आरोप लगाए।
भरथापुर गांव में हुई नाव दुर्घटना में अभी भी छह लोग लापता है। रविवार को पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने निकले सपाइयों की टीम जब भरथापुर गांव के बॉर्डर पर पहुंची, तो पुलिस के जवानों ने आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बहस के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कराई।
मुलाकात के बाद सपाइयों ने कहा कि पीड़ितों से मिलने पर रोक लगाना लोकतंत्र व मानवीय संवेदना का दमन है। पीड़ित परिवार को जो भी सहायता मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है। राहत व पुनर्वास के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
सपाइयों ने चेतावनी दी कि अगर पीड़ितों के लिए उचित सहायता व पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं होगी, तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री बंशीधर बौद्ध, युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वरनंद यादव, अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष पेशकार राव, कृष्ण कुमार मौर्या मौजूद रहे।