{"_id":"6967546cc3f67c123e03b8db","slug":"bahraich-murder-of-former-kshetra-panchayat-member-creates-panic-in-the-area-police-engaged-in-investigation-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या से इलाके में दहशत, सिर व आंख के पास मिले नुकीले निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या से इलाके में दहशत, सिर व आंख के पास मिले नुकीले निशान
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच के पयागपुर में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में दहशत है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदेव यादव
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच जिले के पयागपुर कोट बाजार के कटहरी बाग निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदेव यादव की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।
Trending Videos
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदेव यादव, मंगलवार रात लगभग 8 बजे खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उनके बड़े पुत्र एवं सभासद विष्णु यादव ने पिता के मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन पहले कॉल नहीं लगी और कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी में 1000 ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने का है लक्ष्य, पांच लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
ये भी पढ़ें - गलन और ठिठुरन की चपेट में प्रदेश, धूप के बावजूद न्यूनतम तापमान ने बनाया रिकॉर्ड; ये शहर रहे हिल स्टेशन जैसे ठंडे
इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान खेत में जगदेव यादव लहूलुहान हालत में पड़े मिले। परिजन उन्हें तत्काल पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक के सिर और आंख के पास किसी धारदार व नुकीले हथियार से किए गए गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि उनकी हत्या बेरहमी से की गई है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ दिया गया प्रार्थना पत्र
घटना को लेकर मृतक के पुत्र विष्णु यादव की ओर से थाना पयागपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजन विलख रहे हैं, ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।