{"_id":"6863c1f8151801119a0e817e","slug":"bahraich-three-children-died-by-drowning-in-a-pond-built-on-the-edge-of-the-village-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: गांव में सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत, चल रहा था निर्माण कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: गांव में सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत, चल रहा था निर्माण कार्य
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 01 Jul 2025 09:42 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच के विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक गड्ढे में डूबकर गांव के तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

मामले की जानकारी पर एकत्र हुए ग्रामीण।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सड़क बनाने के लिए सुजानडीह दाखिला बरा निजाम गांव में नहर पटरी पर खोदे गए गड्ढे में डूबने से मंगलवार को दाे सगे भाइयों के साथ एक बच्चे की मौत हो गई। तीनों गांव के ही परिषदीय विद्यालय में पढ़ते थे। दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकले थे।

Trending Videos
शिवदहा से पृथ्वीनाथ तक तीन माह से सड़क का निर्माण चल रहा है। इसी क्रम में सुजानडीह गांव के पास जेसीबी से मिट्टी निकाल कर करीब सात फीट गहरा कर दिया गया था, जिसमें सोमवार को बारिश का पानी भर गया। मंगलवार को उसी गड्ढे के किनारे ग्रामीण धान की रोपाई कर रहे थे।
इस बीच दस्तगीर (09) व उसके छोटे भाई मोहम्मद आलम (07) के साथ गांव के ही जैनुल आबदीन (10) उसी गड्ढे में नहाने के लिए उतरे और डूबने लगे। यह देख ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजन तीनों को बाहर निकाल सीएचसी विश्वेश्वरगंज ले गए, जहां जांच के बाद अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार पांडे ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। सड़क निर्माण में बगल से मिट्टी लेने का प्रावधान है। वहां से कितनी मिट्टी निकाली गई, इसकी जानकारी नहीं है। देख कर ही कुछ बताया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच दस्तगीर (09) व उसके छोटे भाई मोहम्मद आलम (07) के साथ गांव के ही जैनुल आबदीन (10) उसी गड्ढे में नहाने के लिए उतरे और डूबने लगे। यह देख ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजन तीनों को बाहर निकाल सीएचसी विश्वेश्वरगंज ले गए, जहां जांच के बाद अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार पांडे ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। सड़क निर्माण में बगल से मिट्टी लेने का प्रावधान है। वहां से कितनी मिट्टी निकाली गई, इसकी जानकारी नहीं है। देख कर ही कुछ बताया जा सकता है।