सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Barabanki accident: Mourning after eight deaths, schools and markets closed, government summons report

बाराबंकी दुर्घटना: हादसे में आठ मौतों के बाद मातम, स्कूल और बाजार बंद, शासन ने तलब की रिपोर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी Published by: ishwar ashish Updated Tue, 04 Nov 2025 02:53 PM IST
सार

बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे की शासन ने रिपोर्ट मांगी है। हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी। जब शव कस्बे पहुंचे तो कोहराम मच गया।

विज्ञापन
Barabanki accident: Mourning after eight deaths, schools and markets closed, government summons report
घटनास्थल पर अधिकारियों ने किया भ्रमण। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है। मृतकों में फतेहपुर कस्बे के व्यापारी प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी और दो बच्चों समेत पूरा परिवार समाप्त हो गया। मंगलवार दोपहर जब शव कस्बे पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर गली और मोहल्ले में चीख-पुकार गूंज उठी।

Trending Videos


हादसे में जान गंवाने वालों में चार लोग मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हैं। इनके घरों में कोहराम मचा है। इस भीषण दुर्घटना से फतेहपुर बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और शोकसभा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं 15 वर्षीय कृष्ण की मौत पर उसके स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - बाराबंकी हादसे में आठ की मौत: हंसी-खुशी निकला परिवार... शाम को मौत की खबर मिली, लोग बोले- यकीन नहीं हो रहा

ये भी पढ़ें - पांच बार हुए चालान तो रद्द होंगे वाहनों के पंजीकरण और लाइसेंस, बचने के लिए इन नियमों का करें पालन


उधर,  एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दुर्घटना कल्याणी नदी के पुल के पास हुई। देर रात पुल के आसपास में धुंध छाई होने के कारण ट्रक और कार एक-दूसरे को देख नहीं सके और आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सीओ सिटी संगम कुमार ने बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषी चालक की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।

इधर, घटना उस वक्त हुई जब पूरे जिले में यातायात जागरूकता माह चल रहा है। हादसे को लेकर शासन ने गंभीरता दिखाई है और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed