{"_id":"68fb3ad379a0892b3a09fb4e","slug":"barabanki-after-the-operation-the-doctor-left-a-ball-of-bandage-in-the-woman-s-stomach-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ दिया पट्टी का गोला, तकलीफ बढ़ने पर पांच माह बाद हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ दिया पट्टी का गोला, तकलीफ बढ़ने पर पांच माह बाद हुआ खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, कोटवाधाम (बाराबंकी)
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 24 Oct 2025 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला के पेट में तकलीफ बढ़ने के बाद एक निजी अस्पताल में सर्जरी कर पेट में छूट गई गोले नुमा पट्टी को निकाला गया। वहीं, जब ऑपरेशन करने के वाले चिकित्सक को इस बारे में बताया तो चुप रहने की धमकी देने लगा।
पीड़ित महिला।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही से एक महिला के पेट में पट्टी का गोला छूट जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने पांच माह पहले हुए ऑपरेशन में जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Trending Videos
महिला के पेट में तकलीफ बढ़ने के बाद बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में सर्जरी कर पेट में छूट गई गोले नुमा पट्टी को निकाला गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेपी मौर्य का कहना है कि फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सीएम योगी का बड़ा फैसला: 30 वर्ष बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार, जानें अब कैसे होगा काम
ये भी पढ़ें - आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटी, 12 घायल; चालक-परिचालक फरार
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के अमनियापुर गांव निवासी दिलीप वर्मा ने बताया कि उन्होंने पत्नी प्रीति वर्मा की बच्चेदानी का ऑपरेशन 18 जून 2025 को जिला अस्पताल में कराया था। करीब पांच माह बाद महिला के पेट में दर्द शुरू हुआ तो एक निजी चिकित्सालय में दिखाया गया।
यहां चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि पत्नी के पेट में कुछ है। इसके बाद दूरबीन विधि से बृहस्पतिवार को ऑपरेशन कर पेट में छूट गए पट्टी के गोले को निकाला गया।
पीड़िता के पति दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक को फोन पर पूरी बात बताई तो वह अपनी लापरवाही मानने को तैयार नहीं हुए। उल्टा चुप रहने के लिए धमकाने लगे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की शिकायत सीएमओ व सीएमएस से मिलकर करेंगे।
