{"_id":"69678abec3f67c123e03b948","slug":"barabanki-trapped-through-whatsapp-group-cheated-of-16-lakh-rupees-in-the-name-of-investment-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: व्हाट्सएप ग्रुप से फंसाया, निवेश के नाम पर 16 लाख ठगे... 60 लाख का फायदा दिखा एकमुश्त लिए 10 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: व्हाट्सएप ग्रुप से फंसाया, निवेश के नाम पर 16 लाख ठगे... 60 लाख का फायदा दिखा एकमुश्त लिए 10 लाख रुपये
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी में साइबर ठग ने निवेश के नाम पर मुनाफा दिखाते हुए एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये ठग लिए। वहीं, फायदा दिखाकर 10 लाख रुपये एकमुश्त ले लिए।
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
साइबर अपराधियों ने निवेश का झांसा देकर शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी राजबहादुर वर्मा से करीब 16 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर कथित कंपनी के संचालक और एक महिला के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
पीड़ित राजबहादुर के अनुसार, उनका संपर्क 10 कोटक लर्निंग एंड कम्युनिकेशन नामक व्हाट्सएप नामक ग्रुप से हुआ। ग्रुप में दावा किया गया कि कंपनी अनुभवी विशेषज्ञों की मदद से बेहतरीन स्टॉक की पहचान करती है और उनमें निवेश करने पर पांच से 20 प्रतिशत तक मुनाफा सुनिश्चित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रुप पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने पर कंगना शर्मा नामक महिला से बात हुई, जिसने खुद को कंपनी का एक पदाधिकारी बताया। श्रीपाल शाह को कंपनी का संचालक बताया गया। बातचीत के दौरान कंगना शर्मा ने अलग-अलग स्टॉक में निवेश के लिए प्रेरित किया। चार अक्तूबर 2025 से दो दिसंबर 2025 के बीच करीब 20 बार उनसे अलग-अलग खातों में लाखों रुपये जमा कराए गए। हर बार निवेश के बाद उन्हें मुनाफा दिखाया जाता रहा, जिससे उनका भरोसा और बढ़ता चला गया।
उन्होंने जब पैसा निकालने की बात कही तो कंपनी की ओर से टालमटोल शुरू हो गई। 12 दिसंबर 2025 को राजबहादुर ने साइबर पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि संबंधित खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
60 लाख की वैल्यू दिखा 10 लाख एकमुश्त लिए
पीड़ित के अनुसार 15 अक्टूबर 2025 को कंपनी की ओर से कैन लाइफ नामक कंपनी के 19 हजार शेयर 53 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से उनके पुत्र के नाम अलॉट किए गए। इसके लिए उनसे 10 लाख रुपये जमा कराए गए। इन शेयरों की कथित बाजार कीमत 22 लाख 98 हजार रुपये दिखाई गई। राजबहादुर से करीब 16 लाख रुपये जमा कराए गए, जबकि उनके निवेश की वैल्यू 60 लाख 83 हजार रुपये बताई जाती रही।