{"_id":"68c5e2498a1d36190d0146b1","slug":"bhu-senior-assistant-gets-5-years-imprisonment-for-taking-bribe-lucknow-news-c-13-knp1002-1383463-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: रिश्वत लेने वाले बीएचयू के वरिष्ठ सहायक को पांच साल की कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: रिश्वत लेने वाले बीएचयू के वरिष्ठ सहायक को पांच साल की कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:59 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
लखनऊ। कर्मचारी की मौत के बाद परिवार को मिलने वाले लाभ को देने के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए वाराणसी स्थित बीएचयू के स्वच्छता एवं सहायक सेवाएं के वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। राजेश कुमार को दोषी ठहराते हुए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है।
कोर्ट में सीबीआई की ओर से बताया गया कि दो जून 2016 को आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि राजेश कुमार बीएचयू में वरिष्ठ सहायक (लिपिक) के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी ने शिकायतकर्ता के पिता कल्लू के मृत्यु लाभ की प्रक्रिया के एवज में 75 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी। कहा गया कि शिकायतकर्ता के पिता कल्लू बीएचयू में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
बताया गया कि इस शिकायत पर सीबीआई ने आरोपी राजेश कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। मामले की विवेचना के बाद सीबीआई ने 30 जून 2016 को आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

Trending Videos
कोर्ट में सीबीआई की ओर से बताया गया कि दो जून 2016 को आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि राजेश कुमार बीएचयू में वरिष्ठ सहायक (लिपिक) के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी ने शिकायतकर्ता के पिता कल्लू के मृत्यु लाभ की प्रक्रिया के एवज में 75 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी। कहा गया कि शिकायतकर्ता के पिता कल्लू बीएचयू में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि इस शिकायत पर सीबीआई ने आरोपी राजेश कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। मामले की विवेचना के बाद सीबीआई ने 30 जून 2016 को आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।