{"_id":"68f9a19f192d0ae15e0ab259","slug":"bihar-election-mayawati-will-start-election-campaign-in-bihar-from-november-6-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: मायावती छह नवंबर से बिहार में चुनाव प्रचार का करेंगी आगाज, दो दर्जन से ज्यादा रैली कर सकती हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: मायावती छह नवंबर से बिहार में चुनाव प्रचार का करेंगी आगाज, दो दर्जन से ज्यादा रैली कर सकती हैं
अशोक मिश्रा, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार
पार्टी द्वारा बिहार चुनाव के लिए मायावती की करीब दो दर्जन रैलियों को आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पहली रैली में मायावती रामगढ़ और कैमूर सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगामी छह नवंबर से बिहार चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं। वह छह नवंबर को भभुवा हवाई अड्डे के मैदान में रामगढ़ और कैमूर सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगी।

Trending Videos
पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी में आयोजित रैली में लाखों लोगों के जुटने के बाद बिहार चुनाव में मायावती की रैलियों की डिमांड की जा रही है। सूत्रों का कहना है पार्टी द्वारा बिहार चुनाव के लिए मायावती की करीब दो दर्जन रैलियों को आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद अपनी बिहार यात्रा के जरिये पार्टी की सफलता के लिए जमीन तैयार कर चुके हैं। अब मायावती की रैलियों के आयोजन के बाद बिहार में दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की कवायद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने वाले 11 पुलिसकर्मी निलंबित, रेट लिस्ट ने खोली पोल, थाने के हिसाब से है रेट
ये भी पढ़ें - रामलला के दर्शन और आरती के समय में आज से बदलाव, ट्रस्ट ने जारी की नई समय सारिणी
बिहार चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं, जिनमें से मायावती की रैलियों की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है। इसके अलावा आकाश आनंद और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और डॉ. लालजी मेधंकर भी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। पार्टी ने अब तक अपने 128 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
आकाश से ली रिपोर्ट
बसपा सुप्रीमो ने बीती 16 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक के बाद राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद से बिहार चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आकाश ने उन्हें बिहार के हालिया राजनीतिक समीकरणों के साथ बसपा की स्थिति के बारे में रिपोर्ट सौंपी। सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन में अनबन और प्रशांत किशोर की पार्टी द्वारा वोटों को प्रभावित करने के बारे में बताया गया, जिसके बाद मायावती ने बूथ स्तर पर ही पूरा फोकस करने का निर्देश दिया।