{"_id":"5ec40c808ebc3e907713d1e2","slug":"bjp-mla-had-to-face-displeasure-of-crowd-who-went-to-funeral-of-bjp-leader-in-ayodhya","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भाजपा नेता के अंतिम संस्कार में गए विधायक को भीड़ ने दौड़ाया, गन्ने के खेतों से भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा नेता के अंतिम संस्कार में गए विधायक को भीड़ ने दौड़ाया, गन्ने के खेतों से भागकर बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 19 May 2020 10:33 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया प्रताप शाह में ग्राम प्रधान जयप्रकाश की हत्या के बाद उनके अंतिम संस्कार में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा को लोगों की जबरदस्त नाराजगी झेलनी पड़ी।
सोमवार को देर शाम पलिया प्रताप शाह गांव में भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह की अंत्येष्टि हो रही थी, तभी मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। लेकिन इसी बीच नाराज लोगों ने विधायक को दौड़ा लिया।
विधायक को गन्ने के खेत से होकर भागना पड़ा। लोगों का आरोप था कि प्रधान के हत्या आरोपी नान्ह यादव की तरफदारी हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव कर रहे थे। ग्राम प्रधान ने जिसकी शिकायत जनवरी महीने में डीआईजी व एसएसपी से की थी।
Trending Videos
सोमवार को देर शाम पलिया प्रताप शाह गांव में भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह की अंत्येष्टि हो रही थी, तभी मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। लेकिन इसी बीच नाराज लोगों ने विधायक को दौड़ा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक को गन्ने के खेत से होकर भागना पड़ा। लोगों का आरोप था कि प्रधान के हत्या आरोपी नान्ह यादव की तरफदारी हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव कर रहे थे। ग्राम प्रधान ने जिसकी शिकायत जनवरी महीने में डीआईजी व एसएसपी से की थी।
शिकायत के बाद पुलिस कप्तान ने हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव का ट्रांसफर कर दिया। लेकिन चौकी से उनकी रिलीव नहीं किया गया। कुछ लोगों का आरोप था कि गोरखनाथ बाबा द्वारा चौकी इंचार्ज के पक्ष में की गई पैरवी की वजह से दरोगा चौकी पर जमा रहा।
जबकि विधायक गोरखनाथ बाबा ने सोमवार को खुद के साथ हुई घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया है। वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने पुलिस के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की हत्या हुई है।
जबकि विधायक गोरखनाथ बाबा ने सोमवार को खुद के साथ हुई घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया है। वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने पुलिस के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की हत्या हुई है।