{"_id":"68f9411e124cdb23fe085b68","slug":"bloody-clash-between-two-sides-plumber-killed-by-bullet-lucknow-news-c-13-knp1050-1436362-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली लगने से प्लंबर की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली लगने से प्लंबर की गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

सोनू यादव की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। पीजीआई के रेवतापुर इलाके में दो परिवारों के बीच सोमवार दोपहर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से जमकर ईंट-गुम्मे चले। एक पक्ष ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की। गोली प्लंबर सोनू यादव (25) को लगी। मारपीट व पथराव में छह लोग घायल भी हुए। सभी घायलों को ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर सोनू यादव की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि रेवतापुर इलाके में प्लंबर सोनू यादव परिवार संग रहते हैं। पड़ोस में ही उनके पट्टीदार डेयरी संचालक अजय यादव भी रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया। दोनों तरफ से जमकर ईंट व पत्थर चलने लगे। इस बीच अजय यादव की तरफ से लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की गई। गोली सोनू यादव के पेट में लगी। वहीं, ईंट लगने से अजय यादव का सिर फट गया। दोनों तरफ से छह लोगों को चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया। सोनू और अजय को भर्ती कर लिया गया। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
डीसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। गोली लगने से घायल सोनू की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। इस पर अजय यादव, विजय यादव, कपिल यादव, सचिन यादव, जितेंद्र कुमार, अनुज यादव और उषा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयोग की गई संजय यादव की लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर ली है। वारदात में शामिल आरोपी विनेश यादव, रामदुलारी, नीतू यादव, संजय यादव, प्रीति यादव, ज्योति यादव और वर्षा यादव को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।
इलाके में पुलिस बल तैनात
दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष को लेकर तनाव को देखते हुए एहतियात के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव उनके घर पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनू के परिवार में पिता विनेश, मां रामदुलारी, तीन भाई जितेंद्र, सचिन और अनुज हैं।

Trending Videos
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि रेवतापुर इलाके में प्लंबर सोनू यादव परिवार संग रहते हैं। पड़ोस में ही उनके पट्टीदार डेयरी संचालक अजय यादव भी रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया। दोनों तरफ से जमकर ईंट व पत्थर चलने लगे। इस बीच अजय यादव की तरफ से लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की गई। गोली सोनू यादव के पेट में लगी। वहीं, ईंट लगने से अजय यादव का सिर फट गया। दोनों तरफ से छह लोगों को चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया। सोनू और अजय को भर्ती कर लिया गया। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। गोली लगने से घायल सोनू की मंगलवार दोपहर मौत हो गई। इस पर अजय यादव, विजय यादव, कपिल यादव, सचिन यादव, जितेंद्र कुमार, अनुज यादव और उषा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयोग की गई संजय यादव की लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर ली है। वारदात में शामिल आरोपी विनेश यादव, रामदुलारी, नीतू यादव, संजय यादव, प्रीति यादव, ज्योति यादव और वर्षा यादव को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।
इलाके में पुलिस बल तैनात
दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष को लेकर तनाव को देखते हुए एहतियात के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव उनके घर पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनू के परिवार में पिता विनेश, मां रामदुलारी, तीन भाई जितेंद्र, सचिन और अनुज हैं।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।
सोनू यादव की फाइल फोटो।