सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CAA: case filed against 150, including daughter of poet munawwar Rana, two arrested

सीएए: मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना समेत 150 पर केस, दो गिरफ्तार

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 17 Mar 2020 01:25 PM IST
विज्ञापन
CAA: case filed against 150, including daughter of poet munawwar Rana, two arrested
फाइल फोटो - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

सीएए-एनआरसी के विरोध में घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना समेत 150 महिलाओं, पुरुषों के खिलाफ ठाकुरगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आइसा के कार्यकर्ता व नाका के गुरु गोविंद सिंह मार्ग निवासी नितिन राज और ठाकुरगंज के प्रेम बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज निवासी एबाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घंटाघर पर प्रदर्शन के 60 दिन पूरे होने पर सोमवार को महिलाओं ने सोशल मीडिया से भीड़ जुटाने का आह्वान किया था। वहीं, महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। धरने में आए लोगों ने वाहन आड़े-तिरछे खडे़ कर दिए, जिससे जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की की।
विज्ञापन
विज्ञापन


धारा 144 के बावजूद भीड़ जुटाने और प्रदर्शन करने पर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना, नितिन राज, यामीन, आसिफ खान, पूजा शुक्ला, रुखसाना, उसके पति जियाउद्दीन, नसरीन, सबी फातिमा, रेहाना, रानी, जीनत कौशल, रऊफ, उजमा परवीन, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल हसन, मो. वसी, सुनील बेग, फैय्याज अहमद, आसफिया खातून उर्फ सलमा, रेशमा और 150 अज्ञात पर इंस्पेक्टर की ओर से केस दर्ज कराया गया है। इससे पूर्व धरनास्थल से पुलिस ने एबाद अहमद और नितिन राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दंगा आरोपियों को बताया था संविधान सेनानी

एडीसीपी ने बताया कि घंटाघर व आसपास पर्यटक, धार्मिक स्थल हैं। प्रदर्शनकारी पर्यटकों से दुर्व्यवहार करते हैं। मारपीट व लूटपाट की भी शिकायतों पर केस दर्ज कराए गए हैं। अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों को नोटिस देकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिसकर्मियों पर ही दबाव बनाने को सोशल मीडिया पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने घंटाघर की सीढ़ियों पर कब्जा कर दीवारों पर कील ठोंककर पोस्टर-बैनर लगा ऐतिहासिक भवन को क्षतिग्रस्त किया है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमानत पर छूटकर आए दंगे, हिंसा के आरोपी एबाद अहमद और अब्दुल हफीज को संविधान सेनानी बताकर सम्मानित करने का आह्वान किया था। दोनों को 14 मार्च को हजरतगंज पुलिस ने परिवर्तन चौक पर हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed