{"_id":"fcffa02f418cb7b7fc4599f8e3eb7882","slug":"cabinet-meeting","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैबिनेट की बैठक आज, मिल सकती है सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैबिनेट की बैठक आज, मिल सकती है सौगात
लखनऊ/इंटरनेट डेस्क
Updated Thu, 01 Aug 2013 07:26 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को सौगात देने संबंधी प्रस्तावों पर फैसला हो सकता है।

Trending Videos
इसमें ठेके पर रखे गए करीब एक लाख कर्मियों को नियमित करने संबंधी नियमावली और कुछ संस्थानों में कर्मियों के सेवानिवृत्त की आयु 58 से 60 वर्ष किए जाने संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्ताव है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय से बाहर के व्यक्ति को कुलपति बनाने संबंधी प्रस्ताव पर भी निर्णय किया जा सकता है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में ईद के बाद मानसून सत्र बुलाए जाने पर भी चर्चा की संभावना है।
राजीव गांधी आवास योजना में लाभार्थियों को पांच प्रतिशत देने की अनिवार्यता समाप्त की जा सकती है। शिक्षणेत्तर कर्मियों को राज्य कर्मियों के समान सुविधा देने संबंधी प्रस्ताव पर भी विचार हो सकता है।
तो नगर विकास विभाग के आसरा आवास योजना के लिए मानकीकरण संबंधी प्रस्ताव पर भी निर्णय हो सकता है।
इसमें कमरे और किचन व शौचालय का आकार क्या होगा, मकान की लागत 2.50 लाख से बढ़ाकर 2.96 लाख रुपये करने पर भी फैसला हो सकता है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की जमीन अधिग्रहण के लिए उद्योग विभाग को 10 फीसदी मुआवजा राशि ट्रेजरी में जमा करने की छूट, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस व बरेली में शहीद हुए दो जवानों को मुआवजा राशि 15-15 लाख रुपये देने संबंधी प्रस्ताव पर भी विचार हो सकता है।