{"_id":"69303d982e8107438800c011","slug":"cabway-maintenance-started-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1500064-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: कैबवे की मरम्मत शुरू, 15 जनवरी तक होगी पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: कैबवे की मरम्मत शुरू, 15 जनवरी तक होगी पूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला इम्पैक्ट
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बने कैबवे की मरम्मत शुरू कर दी गई है। 15 जनवरी तक कैबवे की सडक नए कलेवर में नजर आएगी। नालियां बन जाएंगी। रेलिंग लग जाएंगी। गत दो दिसंबर को अमर उजाला लखनऊ संस्करण के माई सिटी में 'कैबवे बदहाल, सुविधाएं नदारद' शीर्षक खबर प्रकाशित की गई थी। जबकि इस मुद्दे को लेकर अमर उजाला के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी वीडियो स्टोरी प्रसारित की गई थी। इसमें कैबवे की बदहाली उजागर की गई थी। कैबवे की सड़क जर्जर है। यात्री चोटिल हो रहे हैं। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। यात्रियों का चलना दूभर हो गया है। यह हाल तब है, जब कैबवे से गुजरने पर 60 रुपये चार्ज लिया जाता है। अखबार में छपी खबर व वीडियो स्टोरी को पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कैबवे की मरम्मत शुरू कर दी गई है। नालियां वनाई जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कैववे की सड़क पहले से बेहतर हो जाएगी। नालियां भी ठीक कर ली जाएंगी। साथ ही सौंदयीकरण भी होगा। इसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है। यह 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत हो जाएगी।