{"_id":"68c5e21f43dd8e446d051d0c","slug":"cartridge-found-with-passenger-at-airport-arrested-lucknow-news-c-13-knp1002-1382793-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला कारतूस, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला कारतूस, गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:59 AM IST
विज्ञापन

आरोपी इरफान अहमद।
विज्ञापन
सरोजनी नगर, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात इंडिगो विमान से सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत की राजधानी दम्माम जा रहे यात्री के बैग में 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। यात्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज जिले के नवाबगंज थानांतर्गत मलिकपुर एट निवासी इरफान अहमद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-97 से शुक्रवार रात आठ बजे दम्माम के लिए रवाना होने वाला था। एयरपोर्ट पर बैग स्क्रीनिंग के दौरान अडाणी सिक्योरिटी की कर्मचारी दिया शुक्ला को उसके बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई। इसकी भौतिक जांच कराई गई तो उसमें 8 एमएम केएफ अंकित 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने इरफान अहमद को बुलाकर उससे पूछताछ की। लेकिन वह कोई वैध शस्त्र लाइसेंस या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद अडाणी कंपनी के स्टाफ व सीआईएसएफ के एएसआई केके सिंह ने उसे पकड़कर कारतूस सहित सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इरफान दम्माम में चालक की नौकरी करने जा रहा था।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज जिले के नवाबगंज थानांतर्गत मलिकपुर एट निवासी इरफान अहमद इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-97 से शुक्रवार रात आठ बजे दम्माम के लिए रवाना होने वाला था। एयरपोर्ट पर बैग स्क्रीनिंग के दौरान अडाणी सिक्योरिटी की कर्मचारी दिया शुक्ला को उसके बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई। इसकी भौतिक जांच कराई गई तो उसमें 8 एमएम केएफ अंकित 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने इरफान अहमद को बुलाकर उससे पूछताछ की। लेकिन वह कोई वैध शस्त्र लाइसेंस या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया। इसके बाद अडाणी कंपनी के स्टाफ व सीआईएसएफ के एएसआई केके सिंह ने उसे पकड़कर कारतूस सहित सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इरफान दम्माम में चालक की नौकरी करने जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन