{"_id":"64e737aeec706eaa8c0e9fd5","slug":"case-filed-against-sandeep-singh-in-illigal-arm-licence-case-in-vibhutikhand-lucknow-2023-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: नगालैंड से असलहा बनवाकर मुख्तार अंसारी के पते पर किया ट्रांसफर, संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: नगालैंड से असलहा बनवाकर मुख्तार अंसारी के पते पर किया ट्रांसफर, संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 24 Aug 2023 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार
संदीप सिंह को अवैध शस्त्र मामले में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। मामले में असलहा विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

माफिया मुख्तार अंसारी।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के खिलाफ विभूति खंड पुलिस ने अवैध शस्त्र प्रकरण में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की विवेचना में साबित हुआ कि आरोपी ने अवैध शस्त्र लाइसेंस नगालैंड से बनवाया। जिसको फर्जी तरीके से माफिया मुख्तार अंसारी के लखनऊ के पते पर ट्रांसफर करवाया। वहीं, लाइसेंस की पत्रावली गायब होने के संबंध में पुलिस ने डीएम को पत्र लिखकर असलहा विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

Trending Videos
गौरतलब है कि एसटीएफ ने 27 मई को संदीप सिंह को सरोजनी नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। संदीप के पास से एक विदेशी राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई थी। मामले में एसटीएफ और पुलिस ने असलहा विभाग से संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस की पत्रावली मांगी थी, पर उपलब्ध नहीं कराई गई। पहले वहां के अधिकारी व कर्मचारी वक्त मांगते रहे लेकिन दस्तावेज नहीं दिए। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने साजिश के तहत पत्रावली गायब करवा दी। एक तरह से उसने सुबूत नष्ट कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ समारोह
ये भी पढ़ें - सपा नेता व पूर्व विधायक उमेश पांडेय भाजपा में हुए शामिल, मधुबन नगर पालिका अध्यक्ष भी हुए भाजपाई
कार्रवाई की जद में असलहा विभाग के अफसर प्रकरण में असलहा विभाग के तत्कालीन अफसर कार्रवाई की जद में आ गए हैं। पुलिस की तरफ से भेजे गए पत्र में विभागीय जांच कराने और साक्ष्य मिलने पर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। उसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।