सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi said: Doctors should visit backward villages and see patients, private ambulances and blood donors wil

सीएम योगी बोले: पिछड़े गांवों में जाकर मरीज देखें डॉक्टर, निजी एंबुलेंस और रक्तदाताओं पर कसी जाएगी नकेल

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 13 Sep 2025 09:02 PM IST
विज्ञापन
सार

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने प्रदेश के डॉक्टरों से कहा है कि वह शहर के साथ-साथ सुदूर गांवों में जाकर भी मरीजों को देखें। वह वहां सप्ताह में एक-दो दिन जरूर जाएं। 
 

CM Yogi said: Doctors should visit backward villages and see patients, private ambulances and blood donors wil
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोहिया संस्थान ने अपना ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र जुग्गौर में बनाया है। बेहतर है कि किसी दूरदराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को संस्थान गोद ले या फिर किसी नए मेडिकल काॅलेज के साथ एमओयू कर उसका संचालन करे। डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पांचवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यहां के डाॅक्टर सप्ताह या दो सप्ताह में गोद लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या नए मेडिकल कॉलेज में जाकर मरीज देखें। इसके बाद टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से वहां नियमित रूप से जुड़ें। ऐसा होने पर राजधानी में मरीजों की भीड़ कम होगी और सुदूर क्षेत्र में काम करने का माहाैल विकसित होगा। 

loader
Trending Videos


टीम वर्क से हुआ इंसेफलाइटिस का खात्मा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1977 से 2017 के बीच 40 साल के दाैरान पूर्वांचल में 50 हजार बच्चों की माैत इंसेफलाइटिस से हुई है। बरसात के माैसम में माताएं डरती थीं कि कहीं यह बीमारी उनके बच्चे की जान न ले ले। ऐसे में टीम बनाकर इस पर काम किया गया। वर्ष 2020 तक महज तीन साल में ही इस बीमारी का खात्मा हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल काॅलेज खोले जा रहे हैं। एमबीबीएस की सीटों में ढाई गुना, पीजी व सुपर स्पेशियलिटी की सीटों में तीन-तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। 72 जिलों में मुफ्त सीटी स्कैन और डायलिसिस की सुविधा सभी जिलों में मिलने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


निजी एंबुलेंस और पेशेवर रक्तदाताओं पर कसें नकेल
मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में निजी एंबुलेंस और दलालों के साथ ही पेशेवर रक्तदाताओं पर नकेल कसने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, निजी एंबुलेंस के सहारे अवैध अस्पताल मरीजों को लूटते हैं। इसलिए उन पर लगाम जरूरी है।

प्रदेश के शीर्ष संस्थान हैं केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया प्रदेश के तीन सर्वश्रेष्ठ संस्थान हैं। कोविड महामारी के समय प्रदेश के 36 जिलों में आईसीयू का एक भी बेड नहीं था। ऐसे में पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान ने वर्चुअल आईसीयू मॉडल अपनाकर लोगों की जान बचाई। इन तीनों संस्थानों में लोहिया संस्थान सबसे नया है। इसकी शुरुआत 19 साल पहले हुई थी। पांच साल पहले इसका नया अधिनियम बना। इसीलिए इसका पांचवां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। 19 साल पहले 20 बेड से इसकी शुरुआत हुई थी। अब यहां 1,375 बेड हैं। संस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा को तकनीक से जोड़ने की जरूरत है। मेडिकल डिवाइस और फार्मा क्षेत्र में काफी अवसर हैं। इसके लिए संस्थानों को एमओयू करने चाहिए। गौतमबुद्धनगर मेडिकल डिवाइस पार्क और ललितपुर में फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है।

दूरदर्शन की खाली जमीन पर होगा लोहिया संस्थान का विस्तार
समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोहिया संस्थान के विस्तार के लिए पास ही खाली पड़ी दूरदर्शन की जमीन के अधिग्रहण पर बातचीत चल रही है। यह जमीन मिलने के बाद वहां रैन बसेरा, वार्ड और इमरजेंसी का संचालन किया जाएगा। यह जमीन मिलने से मरीज हित की कई अन्य परियोजनाएं भी आगे बढ़ सकेंगी। समारोह के दूसरे विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि लोहिया संस्थान को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
एडवांस न्यूरो साइंसेज सेंटर
गामा नाइफ मशीन
एडवांस रोबोटिक मशीन
440 बेड का बाॅयज और 440 बेड का गर्ल्स हॉस्टल
मुख्य भवन से एकेडमिक ब्लॉक को जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
डाॅ. भुवन चंद्र तिवारी, डाॅ. ईश्वर राम धायल, डाॅ. ममता हरजाई, डाॅ.नम्रता पुनीत अवस्थी, डाॅ. नवनीत पशरिचा, डाॅ. एसएस नाथ, डाॅ. मनीष राज कुलश्रेष्ठ।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed