{"_id":"69721baae9e327cfea0be713","slug":"coolie-raised-their-issues-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1571623-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एक्स पर कुलियों ने रेलमंत्री से साझा की पीड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एक्स पर कुलियों ने रेलमंत्री से साझा की पीड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर राष्ट्रीय कुली मोचो के बैनर तले बृहस्पतिवार को कुलियों ने सोशल मीडिया एक्स पर अभियान चलाया। रेलमंत्री सहित सांसदों से सोशल मीडिया पर कुलियों ने अपनी व्यथा जाहिर की।
मोर्चा के संयोजक राम सुरेश यादव ने बताया कि कुलियों को रेलवे में स्थायी नौकरी देकर समायोजित करने, उनके लिए चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य, वदीं, विश्रामगृह आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करने व निजीकरण के खिलाफ यह मुहिम शुरू की गई है। सोशल मीडिया एक्स पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और रेलवे बोर्ड के पदाधिकारियों को टैग कर पोस्ट किए गए। इसका उद्देश्य बजट सत्र से पहले सरकार का ध्यान कुलियों की आजीविका और सामाजिक सुरक्षा की ओर आकृष्ट करना है। चंदेश्वर मुखिया, राहुल कुमार यादव, काजू, रमेश कुमार, आनन्द, अरुण कुमार महतो ने सोशल मीडिया पर ट्विट किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
