{"_id":"6978aa4a5f583bdd6d042431","slug":"ambedkarnagar-criminal-from-sultanpur-arrested-for-shooting-and-robbing-salesman-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सेल्समैन को गोली मारकर लूट करने वाले शातिर गिरफ्तार, बताया - आखिर क्यों बनाया इस दुकान को निशाना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
UP: सेल्समैन को गोली मारकर लूट करने वाले शातिर गिरफ्तार, बताया - आखिर क्यों बनाया इस दुकान को निशाना
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर/भीटी
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 27 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर के भीटी में शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अंबेडकरनगर के भीटी के जमोलीगंज बाजार में बीती 21 जनवरी को शराब दुकान के सेल्समैन विमल जायसवाल को गोली मारकर लूट की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। सुल्तानपुर से चोरी की बाइक पर आए शातिर लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था।
Trending Videos
पुलिस ने दोनों लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से नकदी व असलहे बरामद किए हैं। पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी पश्चिमी हरेंद्र कुमार व पूर्वी श्याम देव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय, स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीमों ने घटना में शामिल चंदू निषाद उर्फ चंद्रपाल निवासी धनाईतपुर कादीपुर सुल्तानपुर और अभिषेक निषाद निवासी कटघरा चिरैनी पट्टी दोस्तपुर सुल्तानपुर को 26 जनवरी की शाम बुद्धूलाल की बगिया ग्राम महापारा भीटी से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 26900 रुपये नकद, दो अवैध असलहे व दो कारतूस बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि शराब की दुकान सुनसान इलाके में होने के कारण लूट के लिए चुनी थी। इसके लिए रेकी पूर्व में ही कर ली थी। घटना को अंजाम देने के लिए 19 जनवरी को कादीपुर क्षेत्र से बाइक चोरी की थी, फिर घटना को अंजाम दिया था। पिकअप न लेने के कारण बाइक घटनास्थल पर ही छोड़नी पड़ी थी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन