{"_id":"68ee2b55664caede180f02ff","slug":"deepotsav-in-ayodhya-lamps-will-be-lit-on-ram-s-ghat-amidst-the-chanting-of-ramdhun-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"अयोध्या में दीपोत्सव: राम की पैड़ी पर रामधुन के बीच जलेंगे दीप, मंच पर सजीव होती दिखेगी रामकथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या में दीपोत्सव: राम की पैड़ी पर रामधुन के बीच जलेंगे दीप, मंच पर सजीव होती दिखेगी रामकथा
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार राम की पैड़ी पर मंच का भी निर्माण किया जा रहा है जिस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

अयोध्या स्थित राम की पैड़ी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
दीपोत्सव की तैयारियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं। दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण अयोध्या का राम की पैड़ी परिसर ही होता है। यहीं पर दीपोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। 55 घाटों पर 28 लाख दीप जलेंगे। राम की पैड़ी में सरयू की जलधारा में सांस्कृतिक मंच बन रहा है। इस पर कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। रामधुन के बीच दीपोत्सव का आगाज होगा। यह दृश्य अद्भुत होगा। पर्यटन विभाग की ओर से यह मंच बनवाया जा रहा है।

पर्यटन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पैड़ी की जलधारा में 100 फीट लंबा मंच बनाया जा रहा है। यह मंच चार खंडों में विभक्त होगा। पहले मंच की ऊंचाई एक फीट, दूसरे की दो फीट, तीसरे की 3.5 फीट और चौथे की पांच फीट होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - राज्य कर्मचारियों को मिलेंगे इतने रुपए बोनस : सीएम योगी ने की तारीफ, बोले-विकास के लिए इनकी भूमिका महत्वपूर्ण
ये भी पढ़ें - यूपी में बनेगी व्यापक 'शहरी पुनर्विकास नीति' : सीएम योगी बोले- हमारे नगर सिर्फ इमारतें नहीं...पढ़ें पूरा बयान
दीपोत्सव के दौरान यहां विभिन्न राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, इस बार दीपोत्सव में दर्शकों को एक अनोखा सरप्राइज मिलने वाला है। राम की पैड़ी की जलधारा के बीच एक लोहे के एंगल पर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। इस पर मोबाइल ट्रॉलियों पर फाइबर की मूर्तियां विराजमान होंगी।
इन ट्रॉलियों को इस प्रकार चलाया जाएगा, जिससे दर्शकों को रामकथा के प्रमुख प्रसंगों की झांकी सीता हरण, जटायु युद्ध, हनुमान की लंका यात्रा, राम-लक्ष्मण-सीता की अयोध्या वापसी और राम राज्याभिषेक का सजीव अनुभव होगा। 17 अक्तूबर तक मंच और ट्रॉलियां तैयार हो जाएंगी। मूर्तियों को चलाने के लिए पावर मोटर सिस्टम लगाया गया है।