{"_id":"6960c288b289f7d6d5059919","slug":"defence-minister-rajnath-singh-on-the-inaugration-of-ashok-leyland-ev-unit-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: \"योगी के नेतृत्व में विकास और कानून व्यवस्था की मिसाल बना यूपी\", रक्षामंत्री बोले - पहले दंगे होते थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: "योगी के नेतृत्व में विकास और कानून व्यवस्था की मिसाल बना यूपी", रक्षामंत्री बोले - पहले दंगे होते थे
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी अब निवेश के पसंदीदा गंतव्यों में शामिल हो चुका है। पहले यह प्रदेश दंगों के लिए जाना जाता था।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प देश के दूसरे राज्यों के लिए एक मिसाल है। पहले जो प्रदेश दंगों और खराब कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था वो अब निवेश के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा है बल्कि देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Trending Videos
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ में अशोक लीलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्धाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी जी जिस तरह से यूपी को चला रहे हैं। उससे सहज ही प्रदेश की रेटिंग एक्सीलेंट कही जा सकती है। अशोक लीलैंड कंपनी की इस ईवी फैक्टरी का उद्धाटन प्रदेश के औद्योगीकरण की दिशा में मील का पत्थर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सीएम योगी ने ईवी प्लांट का किया उद्घाटन, बोले- अब यूपी अपनी क्षमताओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश
ये भी पढ़ें - केजीएमयू धर्मांतरण मामला: जांच में डॉ. रमीज यौन उत्पीड़न का दोषी करार, टीम ने दाखिला निरस्त करने की सिफारिश की
उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ से सांसद हूं पर अगर मैं लखनऊ का न भी होता तो भी यह शहर मुझे उतना ही प्रिय होता जितना कि आज है । पहले जिस यूपी को खराब कानून व्यवस्था और दंगों से जोड़कर देखा जाता था वो अब निवेश के क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। प्रदेश में निवेश होने से यहां के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिल सकेगा।
देश को मजबूत बनाने मे अपनी भूमिका निभा रहा यूपी
रक्षामंत्री ने कहा कि अब यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया जा रहा है। अब भारत एक कमजोर देश नहीं बल्कि अपने हथियार खुद बनाता है और इस कार्य में यूपी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं। प्रदेश में जिस तरह से कानून व्यवस्था के क्षेत्र में सुधार हुआ है वो अपने आप में एक मिसाल है।