{"_id":"691c570016397c49330d5092","slug":"deputy-cm-keshav-yadav-appointed-as-central-observer-for-bihar-bjp-legislative-party-leader-to-be-elected-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बिहार के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए डिप्टी सीएम केशव, भाजपा विधायक दल के नेता का होना है चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिहार के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए डिप्टी सीएम केशव, भाजपा विधायक दल के नेता का होना है चुनाव
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:02 PM IST
सार
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
विज्ञापन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Trending Videos
उनके साथ ही केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
20 नवंबर को है शपथ ग्रहण समारोह
बिहार में 14 नवंबर को परिणाम घोषित होने के बाद नई सरकार के गठन की कवायदें शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने 19 नवंबर को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है। अगले दिन 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की लेकिन इस्तीफा नहीं दिया। अब 19 नवंबर तक वह मुख्यमंत्री हैं और 20 नवंबर से वह नई सरकार के मुख्यमंत्री होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह को शक्ति प्रदर्शन के रूप में आयोजित करने की व्यापक तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने की संभावना है, हालांकि अंतिम तिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी। इस शपथ ग्रहण समारोह को एक बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पटना का गांधी मैदान चुना गया है। सुरक्षा और तैयारियों के मद्देनजर, गांधी मैदान को 17 से 20 नवंबर तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।