{"_id":"692d8bd482f7dd7178010183","slug":"discussion-on-prostate-cancer-and-its-implications-for-the-immune-system-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1496446-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: प्रोस्टेट कैंसर और प्रतिरक्षा तंत्र की जटिलताओं पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: प्रोस्टेट कैंसर और प्रतिरक्षा तंत्र की जटिलताओं पर हुई चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रोस्टेट कैंसर को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा से आए विशेषज्ञ डॉ. मनोज मिश्रा का व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. शाली मलिक ने किया और अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. एम. सीराजुद्दीन ने की।
डॉ. मिश्रा ने स्ट्रोमल परिवर्तन, प्रतिरक्षा तंत्र से बचाव और चयापचयी पुनर्गठन जैसे कारकों के जरिए प्रोस्टेट कैंसर की प्रगति को सरल रूप में समझाया। साथ नवीन उपचार रणनीतियों पर प्रकाश डाला। एमएससी, पीएचडी छात्रों व शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की।
विज्ञापन
विज्ञापन