सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Fire breaks out in illegal workshop, 12 explosions shock residents

Lucknow News: अवैध वर्कशॉप में लगी आग 12 धमाकों से दहल उठे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ Updated Fri, 31 Oct 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
Fire breaks out in illegal workshop, 12 explosions shock residents
कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।
विज्ञापन
लखनऊ। गुडंबा में बृहस्पतिवार को कल्याणपुर स्थित मारुति सुजुकी नेक्सा के वर्कशॉप में आग लग गई। एक के बाद एक हुए 12 धमाकों से लोग दहल उठे। हादसे में दो कार और करीब दो करोड़ का सामान जल गया। वर्कशॉप बिना फायर एनओसी के चल रही थी। दमकल कर्मियों ने 10 गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया।


सीतापुर रोड स्थित मौसमबाग कॉलोनी निवासी अश्वनी वर्मा का कल्याणपुर में बीके मोटर्स कार वर्कशॉप है। अश्वनी के भाई राम चंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि वर्कशॉप में 12 कर्मचारी काम करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे सभी कर्मचारी लंच पर चले गए। करीब 2:15 बजे पड़ोस में स्थित निर्वाण हॉस्पिटल के कर्मचारियों को वर्कशॉप से धुएं का गुबार और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई पड़ीं। शोर सुन वर्कशॉप के कर्मचारी भी आ गए।

घटना की जानकारी दमकल और पुलिस को दी गई। कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। तभी वर्कशॉप के स्टोर में इंजन ऑयल, मोबिल ऑयल और डीजल से भरे ड्रमों के कारण एक बाद-बाद एक करीब 12 धमाके होने लगे।



ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग हुई विकराल

घटनास्थल पर एफएसओ इंदिरानगर केके सिंह और एफएसओ बीकेटी एक-एक गाड़ी और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी वर्कशॉप में रखे ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक के करण लपटें विकराल हो गईं। दमकल कर्मियों को सांस लेने में समस्या होने लगी। एफएसओ इंदिरानगर ने मदद के लिए फायर स्टेशन हजरतगंज, गोमतीनगर और सरोजनीनगर से आठ और गाड़ियां बुला लीं।



वर्कशॉप की दीवारों में आईं दरारें

दमकलकर्मी जब वर्कशॉप में दाखिल हुए तो देखा कि धमाकों के कारण दीवारों में दरारें पड़ चुकी थीं। दो कार, हाइड्रोलिक मशीन, स्टोर रूम में रखे सामान से लपटें उठ रही थीं। टीम ने निर्वाण अस्पताल में लगे हौज रील और गाड़ियों से करीब ढाई घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।



दमकल कर्मियों ने तीन टीमों में बंटकर किया काम

वर्कशॉप में धुआं भरा हुआ था। इससे दमकल कर्मियों को दिखने में समस्या होने लगी। इस बीच वर्कशॉप का दफ्तर भी आग की चपेट में आ गया। ऐसे में टीम तीन हिस्सों में बंट गई। दो टीमें बीए (ब्रीदिंग एपरेटस) सेट पहनकर अंदर दाखिल हुईं। एक टीम ने वहां खड़ी छह गाड़ियों को किसी तरह से बाहर निकाला। जबकि दूसरी टीम दफ्तर की खिड़कियों और गेट में लगी कांच को तोड़कर अंदर दाखिल हुई। तीसरी टीम बाहर से ही आग पर काबू पा रही थी। धुआं करीब दो किलोमीटर दूर से दिख रहा था। वहीं, रिंग रोड व पुल पर जाम लग गया।



वर्कशाॅप में एक ही था रास्ता

एफएसओ इंदिरानगर ने बताया कि वर्कशॉप में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था थी, मगर मालिक के पास एनओसी नहीं था। ऐसे में उन्हें नोटिस भेजकर आगे की

कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। वर्कशॉप में कार के आने-जाने का एक ही रास्ता था, जबकि बगल में दफ्तर था। अगर हादसे के समय वर्कशॉप में कर्मचारी मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई।



डॉक्टर व एक अन्य की जली कार

एफएसओ ने बताया कि वर्कशॉप में खड़ी डॉक्टर प्रांजल अग्रवाल की एसयूवी और एक कार हादसे के कारण जली है। वहीं अश्वनी के भाई राम चंद प्रसाद वर्मा ने बताया कि हादसे के कारण भाई का करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

कल्याणपुर स्थित कार वर्कशॉप में लगी आग को बुझाते दमकम कर्मी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed