गांवों में टॉयलेट के साथ बाथरूम भी बनवाएं: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिया सुझाव

देश में स्वच्छता अभियान के बाद ज्यादातर घरों में टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सुझाव दिया है कि सभी घरों में टॉयलेट के साथ बाथरूम भी बनवाए जाने चाहिए। इससे महिलाओं को रोज-रोज स्नान आदि के दौरान असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए खुद महिलाओं को आगे आना होगा। राज्यपाल बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंची थीं।

इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता की दिशा में कुछ बेहतर करने के कई सुझाव भी दिए। साथ ही कुपोषण, शिक्षा, क्षय रोग नियंत्रण, स्वच्छता कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा अकबरपुर स्थित गोशाला से प्रारंभ हुआ। इस दौरान गोशाला की देखरेख करने वाले चिकित्सकों से गायों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के बाद गायों को चारा खिलाया। पूछने पर डीएम यशू रुस्तगी ने बताया कि जिले के 17 अस्थाई गो आश्रय व एक वृहद गो संरक्षण केंद्र में 1774 गोवशों का भरण पोषण किया जा रहा है।
इसके बाद राज्यपाल ने अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को फल वितरित कर शिक्षकों को स्कूल न आने वाले छात्रों के अभिभावकों से मिल कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की नसीहत दी। इसके बाद वह कंजड़वा गांव पहुंची। वहां प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से सुबह की प्रार्थना सुनी। इस दौरान राज्यपाल ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ने को कहा। इसी स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण करते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं छह माह के बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया।
...तो दूर हो सकती हैं समस्याएं
गांव भ्रमण के दौरान महिलाओं को नसीहत दी कि शौचालय की दीवार के सहारे यदि वह पर्दा या एक अन्य दीवार बना लें तो स्नान घर की समस्या भी उनकी दूर हो सकती है। निरीक्षण भवन कटरा में समीक्षा बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी इसका लाभ लेने को कहा।
इस दौरान स्वास्थ्य खास तौर पर क्षयरोग नियंत्रण, कुपोषण, शिक्षा व स्वच्छता के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की। इस मौके पर 50 महिलाओं व उनके समूहों को जिन्होंने स्वरोजगार व अन्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें सम्मानित किया। जबकि क्षयरोग से संक्रमित पूर्णिमा, कन्हैया लाल व किशन कुमार को फल की टोकरी देकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इसके बाद उन्होंने जेतवन, गंधकुटी, महामंकोल मंदिर सहित अन्य प्राचीन स्थलों का भ्रमण भी किया। इस दौरान श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती, महामंत्री दिवाकर शुक्ल, भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राईनी, आयुक्त महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।