अयोध्या में हनुमान गढ़ी ने शुरु कराई मस्जिद की मरम्मत

दशकों से मंदिर-मस्जिद विवाद का केंद्र रही राम नगरी अयोध्या में भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल कायम हो रही है।

हनुमानगढ़ी परिसर में स्थित जर्जर आलमगिरी मस्जिद के जीर्णोद्धार का काम बृहस्पतिवार को महंत ज्ञानदास ने शुरू करा दिया है।
पिछले दिनों जिला प्रशासन ने अड़गड़ा स्थित आलमगिरी मस्जिद भवन को जर्जर मानते हुए नोटिस चस्पा कराया था। इसके बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी की सागरिया पट्टी की पंचायत ने मस्जिद की मरम्मत का फैसला लिया। जीर्णोद्घार के बाद यहां पहले की तरह नमाज पढ़ा जा सकेगा।
मंदिर की जमीन पर है मस्जिद

कहा जाता है कि आलमगिरी मस्जिद का निर्माण मुगल शासक औरंगजेब की अनुमति से उसकी सेना के एक जनरल ने 17वीं शताब्दी में किया था। जर्जर हो चुकी यह मस्जिद जिस जमीन पर है वह हनुमान गढ़ी के स्वामित्व में है।
महंत ज्ञानदास को कहना है कि हनुमानगढ़ी की सागरिया पट्टी के पंचानों की बैठक में आलमगिरी मस्जिद के मरम्मत करवाने का फैसला लिया गया है और निर्माण का खर्च हनुमान गढ़ी से ही होगा।