{"_id":"681dac205b530d332d025ea5","slug":"ipl-2025-postponed-indefinitely-today-s-lucknow-bangalore-match-cancelled-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Pak Tension: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया आईपीएल, आज होने वाला लखनऊ बैंगलौर मुकाबला रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India Pak Tension: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया आईपीएल, आज होने वाला लखनऊ बैंगलौर मुकाबला रद्द
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 09 May 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
आईपीएल 2025 निरस्त किए जाने के बाद लखनऊ व आरसीबी के बीच शुक्रवार शाम को लखनऊ में होने वाले मुकाबले को भी रद्द कर दिया गया है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं।

आरसीबी टीम के खिलाड़ी विराट कोहली (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकने का फैसला किया गया है जिसके कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच होने वाला मुकाबला भी कैंसिल कर दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले (8 मई तक) खेले जा चुके थे। इससे पहले, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल सही 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे
बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है।' आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन