{"_id":"681d1e1c1f793e345506538e","slug":"jammu-trains-are-not-getting-passengers-during-peak-season-up-to-557-seats-are-vacant-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1194404-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पीक सीजन में जम्मू की ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री, 557 तक सीटें खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पीक सीजन में जम्मू की ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री, 557 तक सीटें खाली
विज्ञापन


Trending Videos
लखनऊ। जम्मू जाने वाली ट्रेनों में मारामारी खत्म हो गई है। पीक सीजन के बावजूद इस रूट पर यात्री नहीं मिल रहे। युद्ध की स्थिति के चलते यात्री जम्मू-कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं। पीक सीजन में जहां जम्मू की ट्रेनों में 250 वेटिंग होती थी, वहीं अब 557 तक सीटें रिक्त चल रही हैं।
अप्रैल से जुलाई के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हुआ करती थी। गर्मियों में पहाडों की सैर के लिए बढ़ी संख्या में लोग लखनऊ से जाते थे। इधर ट्रेनों में सन्नाटा है। प्रीमियम ट्रेनों में मामूली वेटिंग है। जम्मूतवी समर स्पेशल (04609) में शुक्रवार को सवा सौ से अधिक सीटें रिक्त हैं। 16 मई को थर्ड एसी इकोनॉमी में 478 व इसके बाद आने वाले शुक्रवारों पर 496, 531, 543, 557 सीटें रिक्त हैं। ऐसे ही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151) में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को मामूली वेटिंग 12, 39, 44 है। अमरनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में शुक्रवार को 20, थर्ड एसी में नौ, सेकंड में एक वेटिंग है। बेगमपुरा एक्सप्रेस की स्लीपर में अगले तीन दिन 21, 31, 37, थर्ड एसी में 15, 18, 26 वेटिंग है। श्रीमाता वैष्णो एक्सप्रेस की स्लीपर में शुक्रवार को एक, थर्ड एसी में छह वेटिंग है।
10 मई तक चंडीगढ़ की फ्लाइटें कैंसिल
पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इससे लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइटों को दस मई तक कैंसिल किया गया है। लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई 6552 तथा चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 146 निरस्त रही। इसके अतिरिक्त दम्माम, शारजाह आदि जगहों की उड़ानें देरी की शिकार हुईं।
जम्मू जाने वाले रेलयात्री बीच रास्ते में उतरे
बृहस्पतिवार को लखनऊ से जम्मू जाने वाली ट्रेनों बेगमपुरा, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि से करीब 580 यात्री रवाना हुए। लखनऊ से रवाना हुए कई यात्री जम्मू की जगह बीच रास्ते ही उतर गए तथा वापसी की। बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि जगहों पर लखनऊ के यात्री उतरे और रोडवेज बसों से घरों को लौट आए, ऐसी सूचनाएं मिलीं। वहीं ट्रेनों को बीच रास्ते टर्मिनेट करने के बाबत सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यालय से आदेश आने के बाद ही इस ओर कुछ किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
अप्रैल से जुलाई के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हुआ करती थी। गर्मियों में पहाडों की सैर के लिए बढ़ी संख्या में लोग लखनऊ से जाते थे। इधर ट्रेनों में सन्नाटा है। प्रीमियम ट्रेनों में मामूली वेटिंग है। जम्मूतवी समर स्पेशल (04609) में शुक्रवार को सवा सौ से अधिक सीटें रिक्त हैं। 16 मई को थर्ड एसी इकोनॉमी में 478 व इसके बाद आने वाले शुक्रवारों पर 496, 531, 543, 557 सीटें रिक्त हैं। ऐसे ही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151) में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को मामूली वेटिंग 12, 39, 44 है। अमरनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में शुक्रवार को 20, थर्ड एसी में नौ, सेकंड में एक वेटिंग है। बेगमपुरा एक्सप्रेस की स्लीपर में अगले तीन दिन 21, 31, 37, थर्ड एसी में 15, 18, 26 वेटिंग है। श्रीमाता वैष्णो एक्सप्रेस की स्लीपर में शुक्रवार को एक, थर्ड एसी में छह वेटिंग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 मई तक चंडीगढ़ की फ्लाइटें कैंसिल
पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इससे लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइटों को दस मई तक कैंसिल किया गया है। लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई 6552 तथा चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 146 निरस्त रही। इसके अतिरिक्त दम्माम, शारजाह आदि जगहों की उड़ानें देरी की शिकार हुईं।
जम्मू जाने वाले रेलयात्री बीच रास्ते में उतरे
बृहस्पतिवार को लखनऊ से जम्मू जाने वाली ट्रेनों बेगमपुरा, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि से करीब 580 यात्री रवाना हुए। लखनऊ से रवाना हुए कई यात्री जम्मू की जगह बीच रास्ते ही उतर गए तथा वापसी की। बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि जगहों पर लखनऊ के यात्री उतरे और रोडवेज बसों से घरों को लौट आए, ऐसी सूचनाएं मिलीं। वहीं ट्रेनों को बीच रास्ते टर्मिनेट करने के बाबत सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यालय से आदेश आने के बाद ही इस ओर कुछ किया जाएगा।