सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Jammu trains not getting passengers during peak season up 557 seats vacant

India Pakistan Tension: जम्मू की ट्रेनों में सन्नाटा, तनाव के हालात के चलते नहीं आ रहे यात्री, ट्रेनें खाली

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 09 May 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत व पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात के कारण इस पीक सीजन में भी जम्मू की ट्रेनें खाली जा रही हैं। वहीं, 10 मई तक चंडीगढ़ की फ्लाइटें भी कैंसिल कर दी गई हैं।

Jammu trains not getting passengers during peak season up 557 seats vacant
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : amar ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जम्मू जाने वाली ट्रेनों में मारामारी खत्म हो गई है। पीक सीजन के बावजूद इस रूट पर यात्री नहीं मिल रहे। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के चलते यात्री जम्मू-कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं। पीक सीजन में जहां जम्मू की ट्रेनों में 250 वेटिंग होती थी, वहीं अब 557 तक सीटें रिक्त चल रही हैं।
Trending Videos


अप्रैल से जुलाई के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हुआ करती थी। गर्मियों में पहाड़ों की सैर के लिए बढ़ी संख्या में लोग लखनऊ से जाते थे। इधर ट्रेनों में सन्नाटा है। प्रीमियम ट्रेनों में मामूली वेटिंग है। जम्मूतवी समर स्पेशल (04609) में शुक्रवार को सवा सौ से अधिक सीटें रिक्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े- India Pak Tension: सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें... भारत हर हाल में विजयी रहेगा

16 मई को थर्ड एसी इकोनॉमी में 478 व इसके बाद आने वाले शुक्रवारों पर 496, 531, 543, 557 सीटें रिक्त हैं। ऐसे ही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151) में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को मामूली वेटिंग 12, 39, 44 है। अमरनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में शुक्रवार को 20, थर्ड एसी में नौ, सेकंड में एक वेटिंग है। बेगमपुरा एक्सप्रेस की स्लीपर में अगले तीन दिन 21, 31, 37, थर्ड एसी में 15, 18, 26 वेटिंग है। श्रीमाता वैष्णो एक्सप्रेस की स्लीपर में शुक्रवार को एक, थर्ड एसी में छह वेटिंग है।

10 मई तक चंडीगढ़ की फ्लाइटें कैंसिल
पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इससे लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइटों को दस मई तक कैंसिल किया गया है। लखनऊ से चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई 6552 तथा चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 146 निरस्त रही। इसके अतिरिक्त दम्माम, शारजाह आदि जगहों की उड़ानें देरी की शिकार हुईं।

ये भी पढ़े- India Pak Tension: छावनी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी, खुफिया तंत्र सक्रिय, छुट्टियां हो सकती हैं निरस्त

जम्मू जाने वाले रेलयात्री बीच रास्ते में उतरे
बृहस्पतिवार को लखनऊ से जम्मू जाने वाली ट्रेनों बेगमपुरा, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि से करीब 580 यात्री रवाना हुए। लखनऊ से रवाना हुए कई यात्री जम्मू की जगह बीच रास्ते ही उतर गए तथा वापसी की। बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि जगहों पर लखनऊ के यात्री उतरे और रोडवेज बसों से घरों को लौट आए, ऐसी सूचनाएं मिलीं। वहीं ट्रेनों को बीच रास्ते टर्मिनेट करने के बाबत सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यालय से आदेश आने के बाद ही इस ओर कुछ किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed