सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Kaifi Azmi will always remain alive in the hearts of his fans

Lucknow News: चाहने वालों के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे कैफी आजमी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
Kaifi Azmi will always remain alive in the hearts of his fans
विज्ञापन
लखनऊ। हाथ आकर लगा गया कोई, मेरा छप्पर उठा गया कोई, मेरा बचपन भी साथ ले आया, गांव से जब भी आ गया कोई। मशहूर शायर कैफी आजमी की इन पक्तियों को उनकी 107वीं जयंती पर बुधवार को आयोजित समारोह में प्रो. नलिन रंजन सिंह ने पढ़ा। मौका था पेपरमिल स्थित कैफी आजमी अकादमी में आयोजित सेमिनार का। इसके बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
Trending Videos

नलिन रंजन ने कहा कि कैफी आजमी को शायर के रूप में ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन उनके कॉलमनिगार होने के बारे में चर्चा कम होती है। कैफी साहब का कॉलम नई गुलिस्तां के तहत उर्दू साप्ताहिक ब्लिट्ज में करीब एक दशक तक छपा। कॉलम में वे देश की समसामयिक समस्याओं पर भी चर्चा करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अध्यक्षता कर रहीं अफसानानिगार आयशा सिद्दीकी ने कहा कि कैफी जब भी लखनऊ आते तो मुझसे जरूर मिलते थे। कैफी चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। डॉ. अजरा जिरवी ने कैफी आजमी की नज्म ''औरत'' पढ़कर सुनाई। संचालन कर रहीं डॉ. रेशमा परवीन ने कहा कि कैफी का कलाम सीधा दिल पर असर करता है। उनकी शायरी ने अदब को नया मोड़ दिया।

समीना खान ने बताया कि कैफी ने 11 बरस की उम्र में पहली गजल लिखी, जिसका शेर था - इतना तो जिंदगी में किसी के खलल पड़े, हंसने से हो सुकून न रोने से कल पड़े। आजमगढ़ से आए वक्ता राजेश यादव ने कहा, कैफी आजमी प्रगतिशील शायर थे। उन्होंने तहरीक को अपना ओढ़ना-बिछौना बना लिया था। कार्यक्रम में 2015 में कैफी आजमी अवॉर्ड पाने वाली मशहूर रंगकर्मी ऊषा गांगुली के पूर्व में मंचित नाटक हम मुख्तारा की रिकार्डिंग दिखाई गई। अवसर पर कैफी आजमी एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी सैय्यद सईद मेहंदी, उपाध्यक्ष खुर्शीद मेहंदी, उदयभान, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed