{"_id":"6942a2276c9aa695f30a678a","slug":"kgmu-news-lucknow-news-c-13-1-lko1070-1520331-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: केजीएमयू में 2 जनवरी तक जमा करें परीक्षा फीस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: केजीएमयू में 2 जनवरी तक जमा करें परीक्षा फीस
विज्ञापन
विज्ञापन
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चार पाठ्यक्रमों की परीक्षा फीस जमा करने की सूचना जारी की गई है। परीक्षा फीस 26 दिसंबर से दो जनवरी के बीच ऑनलाइन जमा की जा सकेगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीडीएस सेकंड प्रोफेशनल, मास्टर इन हेल्थ प्रोफेशन एजूकेशन, एमफिल क्लीनिक साइकोलॉजी सेकंड इयर और एमडीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा फीस जमा करने की तारीख निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रमों की फीस अलग-अलग है और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीडीएस सेकंड प्रोफेशनल, मास्टर इन हेल्थ प्रोफेशन एजूकेशन, एमफिल क्लीनिक साइकोलॉजी सेकंड इयर और एमडीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा फीस जमा करने की तारीख निर्धारित की गई है। पाठ्यक्रमों की फीस अलग-अलग है और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
