{"_id":"690b3471893e9ca2bd0e709a","slug":"lda-housing-development-will-launch-a-new-scheme-for-those-who-did-not-get-flats-know-the-government-orde-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : जिनको नहीं मिले फ्लैट उनके लिए एलडीए आवास विकास लाएगा नई योजना, जानें शासन का आदेश...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : जिनको नहीं मिले फ्लैट उनके लिए एलडीए आवास विकास लाएगा नई योजना, जानें शासन का आदेश...
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:56 PM IST
सार
लखनऊ में एलडीए की यह योजना ईडब्ल्यूएस श्रेणी की है। जिनमें तीन लाख रुपये सालाना आय वाले ही आवेदन कर सकते थे। फ्लैट का एरिया 36.55 वर्ग मीटर है।
विज्ञापन
फ्लैट। सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बने 72 आवासों के लिए आठ हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। ऐसे में जिन लोगों को आवास नहीं मिल पाए उनको के लिए अब एलडीए और आवास विकास सस्ते आवास की सुविधा लाएगा। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आवंटियों को आवंटन पत्र वितरण के मौके पर कही।
डालीबाग में प्राइम लोकेशन की इस 72 फ्लैटों की योजना के लिए एलडीए ने एलडीए ने चार अक्तूबर से तीन नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला था। जिसके लिए कुल 8184 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया मगर जांच के बाद 6072 आवेदक पात्र पाए गए।
जिनके बीच लाटरी हुई थी। ऐसे में आठ हजार से अधिक आवेदकों को निराश होना पड़ा। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जिन आवेदकों को इस योजना में आवास नहीं मिल पाए हैं उनके लिए सस्ते आवास की योजना लाई जाए और यह जिम्मेदारी एलडीए और आवास विकास परिषद की है।
इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। यह योजना पीएम आवास योजना में नहीं थी ऐसे में इसमें वह सभी लोग आवेदन कर सके जो लखनऊ के निवासी नहीं भी थे।
Trending Videos
डालीबाग में प्राइम लोकेशन की इस 72 फ्लैटों की योजना के लिए एलडीए ने एलडीए ने चार अक्तूबर से तीन नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला था। जिसके लिए कुल 8184 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया मगर जांच के बाद 6072 आवेदक पात्र पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिनके बीच लाटरी हुई थी। ऐसे में आठ हजार से अधिक आवेदकों को निराश होना पड़ा। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जिन आवेदकों को इस योजना में आवास नहीं मिल पाए हैं उनके लिए सस्ते आवास की योजना लाई जाए और यह जिम्मेदारी एलडीए और आवास विकास परिषद की है।
यह थी डालीबाग की सरदार वल्लभ पटेल योजना
एलडीए की यह योजना ईडब्ल्यूएस श्रेणी की है। जिनमें तीन लाख रुपये सालाना आय वाले ही आवेदन कर सकते थे। फ्लैट का एरिया 36.55 वर्ग मीटर है और कीमत-10.70 लाख रुपये रखी गई थी। योजना में दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी गई है।इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। यह योजना पीएम आवास योजना में नहीं थी ऐसे में इसमें वह सभी लोग आवेदन कर सके जो लखनऊ के निवासी नहीं भी थे।