सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   LDA Housing Development will launch a new scheme for those who did not get flats, know the government orde

UP : जिनको नहीं मिले फ्लैट उनके लिए एलडीए आवास विकास लाएगा नई योजना, जानें शासन का आदेश...

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 05 Nov 2025 04:56 PM IST
सार

लखनऊ में एलडीए की यह योजना ईडब्ल्यूएस श्रेणी की है। जिनमें तीन लाख रुपये सालाना आय वाले ही आवेदन कर सकते थे। फ्लैट का एरिया 36.55 वर्ग मीटर है।

विज्ञापन
LDA Housing Development will launch a new scheme for those who did not get flats, know the government orde
फ्लैट। सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बने 72 आवासों के लिए आठ हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। ऐसे में जिन लोगों को आवास नहीं मिल पाए उनको के लिए अब एलडीए और आवास विकास सस्ते आवास की सुविधा लाएगा। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आवंटियों को आवंटन पत्र वितरण के मौके पर कही।
Trending Videos


डालीबाग में प्राइम लोकेशन की इस 72 फ्लैटों की योजना के लिए एलडीए ने एलडीए ने चार अक्तूबर से तीन नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोला था। जिसके लिए कुल 8184 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया मगर जांच के बाद 6072 आवेदक पात्र पाए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिनके बीच लाटरी हुई थी। ऐसे में आठ हजार से अधिक आवेदकों को निराश होना पड़ा। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जिन आवेदकों को इस योजना में आवास नहीं मिल पाए हैं उनके लिए सस्ते आवास की योजना लाई जाए और यह जिम्मेदारी एलडीए और आवास विकास परिषद की है।

यह थी डालीबाग की सरदार वल्लभ पटेल योजना

एलडीए की यह योजना ईडब्ल्यूएस श्रेणी की है। जिनमें तीन लाख रुपये सालाना आय वाले ही आवेदन कर सकते थे। फ्लैट का एरिया 36.55 वर्ग मीटर है और कीमत-10.70 लाख रुपये रखी गई थी। योजना में दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। 

इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। यह योजना पीएम आवास योजना में नहीं थी ऐसे में इसमें वह सभी लोग आवेदन कर सके जो लखनऊ के निवासी नहीं भी थे।





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed