लखनऊ। लोधी समाज ने विपरीत परिस्थितियों में भी सेवा का भाव नहीं छोड़ा। समाज के हर तबके की मदद की। देश व प्रदेश की राजनीति में लोधी समाज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं।
सोमवार को गोमतीनगर स्थित सीएमएस के सभागार में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोधी समाज ने देश‑प्रदेश को आकाश की ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है। मैं कंधे‑से‑कंधा मिलाकर आपके साथ हूं। मिलकर हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। लोधी राजपूत कल्याण महासभा शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण काम कर रही है।
इस दौरान पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री गंगाचरण राजपूत, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह लोधी, महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री घनश्याम सिंह लोधी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, छत्तीसगढ़ भिलाई की पूर्व मेयर नीता लोधी, महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सौरभ सिंह वर्मा, बुलंदशहर स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह मौजूद रहे।