{"_id":"69493faef41d2a8d82066299","slug":"lucknow-a-makeup-artist-committed-suicide-after-being-harassed-by-her-live-in-partner-an-fir-has-been-filed-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: लिव इन पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर मेकअप आर्टिस्ट ने की थी खुदकुशी, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: लिव इन पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर मेकअप आर्टिस्ट ने की थी खुदकुशी, एफआईआर दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 22 Dec 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
विकासनगर के सेक्टर एक में आठ दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट ने अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया था। मामले में पिता ने आरोपी अमित मौर्य के साथ ही दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
नेहा मौर्य (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
विकासनगर के सेक्टर एक में किराये के मकान में रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य (24) ने लिव इन पार्टनर अमित मौर्य की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी। मृतका के पिता सत्यनारायण मौर्य ने यह आरोप लगाते हुए अमित मौर्य के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
Trending Videos
बहराइच के गंगापुर, मुर्तिहा निवासी सत्यनारायण मौर्य ने बताया कि उनकी बेटी नेहा मौर्य (24) का विवाह वर्ष 2019 में हुआ था। दो वर्ष पूर्व उसका तलाक हो गया। इसके बाद नेहा विकासनगर सेक्टर एक स्थित एक मकान में रहकर मेकअप आर्टिस्ट का काम सीख रही थी। वह हजरतगंज प्रशिक्षण के लिए जाती थी। इसी दौरान गांव का अमित मौर्य उसके कमरे पर आने-जाने लगा। अमित डीजे का कार्य करता है। कुछ समय बाद नेहा व अमित साथ रहने लगे। फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का आरोप है कि अजीत ने नेहा के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी, जिससे नेहा मानसिक रूप से काफी परेशान थी। नेहा ने यह बातें अपनी मां द्रौपदी देवी को भी बताई थी। अमित की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आठ दिसंबर को घर में फंदा लगा लिया था।
परिजनों का आरोप है कि मृतका के पास मौजूद नकद रुपये, गहने और मोबाइल फोन गायब है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि थाने जाने से पहले आरोपियों ने समझौते का दबाव बनाया। इस मामले में थाना प्रभारी विकासनगर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया था। जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है।
