{"_id":"696f8252c64e4eae4204bc67","slug":"lucknow-a-young-man-climbed-a-tower-at-sgpgi-and-created-a-disturbance-for-three-hours-the-truth-emerged-dur-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: एसजीपीजीआई में टावर पर चढ़ा युवक...तीन घंटे तक किया हंगामा; पुलिस पूछताछ में सामने आई सच्चाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: एसजीपीजीआई में टावर पर चढ़ा युवक...तीन घंटे तक किया हंगामा; पुलिस पूछताछ में सामने आई सच्चाई
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 20 Jan 2026 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में नौकरी से निकाले गए युवक ने दूरसंचार टावर पर चढ़कर हंगामा किया। तीन घंटे तक वह एक लड़की को बुलाने की मांग करता रहा।
टॉवर पर चढ़ा युवक
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
एसजीपीजीआई के दूर संचार टावर पर मंगलवार को एक युवक चढ़ गया। वह तीन घंटे तक एक लड़की को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। पुलिस और पीजीआई के डायरेक्टर ने किसी तरह उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
बताते हैं कि कैंपस में ही रहने वाला इरशाद खान (27) पिछले काफी समय से एसजीपीजीआई के अंदर विषैले जीव-जंतुओं को रेस्क्यू करता था। उसे संविदा पर रखा गया था। मंगलवार को सुबह 9:30 बजे वह अचानक एसजीपीजीआई कैंपस के अंदर लगे दूर संचार टावर के ऊपर चढ़ गया। जैसे ही इसकी सूचना मिली कोतवाल धीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। इरशाद एक लड़की को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। लड़की के माता-पिता आए भी और लगभग डेढ़ घंटे तक इरशाद उनसे बात करता रहा। 12 बजे मौके पर डायरेक्टर आर के धीमान पहुंचे तो टावर पर चढ़े युवक ने उनसे बात की। डायरेक्टर ने उसे आश्वासन दिया और उनकी वार्ता के बाद टावर पर चढ़ा इरशाद नीचे उतर आया।
कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इरशाद कैंपस में ही रहकर कार्य करता था, एक माह पूर्व उसे कैंपस से निष्कासित कर ब्लैक लिस्टेड किया गया था। इसके बाद से वह काफी परेशान था। कोतवाल ने बताया कि इरशाद अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
