{"_id":"6936daf90a800417c90d7ca0","slug":"lucknow-accused-of-sexually-exploiting-a-secretariat-employee-and-pressuring-her-to-convert-arrested-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: सचिवालय कर्मी से यौन शोषण करने, धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: सचिवालय कर्मी से यौन शोषण करने, धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:34 PM IST
सार
महानगर पुलिस ने दिल्ली के सरिता विहार से आरोपी वली मोहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर निवेश के नाम पर पीड़िता से छह लाख रुपये ठगने का भी आरोप है।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सचिवालय की महिला कर्मी का यौन शोषण करने व उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाले मीट कारोबारी बुलंदशहर के सियाना के वली मोहम्मद कुरैशी को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली के सरिता विहार से उसे पकड़ा गया।
Trending Videos
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि शेयर बाजार में रकम निवेश करने के सिलसिले में कुछ वर्ष पहले उनका वली मोहम्मद से संपर्क हुआ। बातचीत शुरू होने पर उसने झांसे में लेकर उनके घर का पता ले लिया। फिर लखनऊ आकर छह लाख रुपये ले लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - लिव-इन में रह रही महिला ने चाकू से गला रेतकर साथी को मार डाला, बिस्तर पर खून ही खून, खौफनाक था मंजर
ये भी पढ़ें - तालिबानी थोड़े हैं कि पकड़कर गोली मार देंगे... अमन यादव के परिजनों को समझाने गए तहसीलदार के बिगड़े बोल
महिला का आरोप है कि वली मोहम्मद ने उनसे दोस्ती कर ली और शादी का दबाव बनाने लगा। फिर धोखे से उनका अश्लील वीडियो बना लिया और धमकाकर कई होटलों में ले जाकर शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने धमकी दी कि शिकायत की तो सचिवालय में उनका वीडियो वायरल कर देगा। उसने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी।
पीड़िता का यह भी कहना है कि वली उन्हें बहनों से नहीं मिलने देता था। उसने इस्लाम धर्म अपनाने और हिजाब पहनकर घर से निकलने का दबाव बनाया। मना करने पर धमकाया। चार दिसंबर को पीड़िता ने महानगर थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि छानबीन में पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहकर मीट का कारोबार कर रहा है। रविवार को उसे सरिता विहार के आली गांव से गिरफ्तार किया गया।