लखनऊ एयरपोर्ट: बोर्डिंग से रोके जाने पर शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, सामान फेंका; सहयात्रियों से की अभद्रता
Lucknow airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो संकट के बीच एक शराबी यात्री ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात एक यात्री ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देवरिया पडियापुर, पोस्ट मडौली, थाना महुवाडीह, निवासी घनश्याम विश्वकर्मा बताया। वह इंडिगो की फ्लाइट 6ई-97 से दम्माम जाने वाला था। शिकायत के मुताबिक, घनश्याम काफी नशे में था, जिसके चलते एयरलाइंस स्टाफ ने उसे उड़ान के लिए अयोग्य बताते हुए बोर्डिंग से मना कर दिया और टर्मिनल के बाहर भेज दिया।
टर्मिनल से बाहर आते ही उसने अपना आपा खो दिया। बैग पटक-पटक कर तोड़ना शुरू कर दिया और यात्रियों से भी अभद्रता की। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया तो वह उनसे गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आया। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू में किया और सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उत्पात, धमकी व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
फ्लाइट के इंतजार में बैठे यात्री की हालत बिगड़ी, मौत
अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे कानपुर निवासी अनूप पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह निजी कंपनी में फाइनेंस एग्जीक्यूटिव थे। फ्लाइटें निरस्त होने के कारण उनकी पत्नी व बच्चे बंगलूरू से टैक्सी के जरिये कानपुर पहुंचे।
एयरपोर्ट पुलिस चौकी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात अमौसी एयरपोर्ट पर कोकाकोला कंपनी में कार्यरत फाइनेंस एग्जीक्यूटिव अनूप पांडेय (46) की तबीयत बिगड़ गई थी। भाई अनिल ने बताया कि अनूप कानपुर के कल्याणपुर के रहने वाले थे। वह पत्नी पूजा और बेटा-बेटी के साथ बंगलूरू में रहते थे। एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए पांच दिन पहले कानपुर आए थे। शुक्रवार रात वाया दिल्ली उनकी बंगलूरू के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी। लगातार फ्लाइट रद्द होने से वह घबराए हुए थे। आरोप है कि घटना के बाद जब परिजनों ने एयरपोर्ट अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज व जानकारी मांगी तो कोई सहयोग नहीं किया गया।
लखनऊ आ रहे यात्री पहुंच गए कोलकाता, 33 उड़ानें रद्द
अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों के निरस्त होने का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी रहा। रविवार को लखनऊ आने-जाने वालीं 33 उड़ानें निरस्त रहीं। दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी कारणों से कोलकाता डायवर्ट कर दी गई। इससे करीब 180 यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई। रविवार को भी यात्रियों की समस्याएं बनी रहीं। कई बार हंगामा भी हुआ। 740 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करवाए।
अमौसी एयरपोर्ट पर बलरामपुर से आईं दो सगी बहनों को जब फ्लाइट निरस्त होने की सूचना मिली तो वे हताश हो रोने लगीं। उनका भाई उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद वापस लौट चुका था। दोनों वापसी के लिए भी चिंतित दिखीं। गोरखपुर निवासी कपिल यादव को कनेक्टिंग फ्लाइट से अबूधाबी जाना था, लेकिन लखनऊ से मुंबई की फ्लाइट निरस्त होने से उन्हें आगे का सफर निरस्त करना पड़ा।
लखनऊ के अरविंद कुमार ने दिल्ली की उड़ान के लिए इंडिगो हेल्पलाइन से कई बार पुष्टि की, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट निरस्त होने की खबर से उनकी नाराजगी बढ़ गई। लगातार उड़ानें रद्द होने से ज्यादातर यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला। बहुत से यात्रियों को होटल, टैक्सी और दोबारा टिकट के भारी खर्च से जूझना पड़ा। यात्रियों ने इस मामले में डीजीसीए से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना फ्लाइट रद्द करना यात्रियों के साथ अन्याय है। एयरलाइंस की जवाबदेही तय होनी चाहिए।