{"_id":"68ff3009205250d6250c2558","slug":"lucknow-amar-ujala-to-organise-a-competition-on-forgotten-sports-on-november-15-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: अमर उजाला 15 नवंबर को कराएगा भूले-बिसरे खेलों की प्रतियोगिता, इन खेलों में शामिल होने का मिलेगा मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: अमर उजाला 15 नवंबर को कराएगा भूले-बिसरे खेलों की प्रतियोगिता, इन खेलों में शामिल होने का मिलेगा मौका
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
अमर उजाला की ओर से 15 नवंबर को आयोजित होने वाले भूले बिसरे खेलों में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लट्टू, कंचे, गुलेल, तीरंदाजी, रस्सी कूद, सिकड़ी, रुमाल झपट्टा, खो-खो और रस्साखींच जैसे खेलों की दुनिया सजेगी।
अमर उजाला की ओर से 15 नवंबर को होगा आयोजन।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
क्रिकेट, हॉकी और ऑनलाइन गेम के दौर में लट्टू, कंचे, गुलेल, तीरंदाजी, रस्सी कूद, सिकड़ी और खो-खो जैसे खेल कहीं गुम से हो गए हैं। अमर उजाला इन खेलों की दुनिया एक बार फिर से जीवंत करने जा रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 नवंबर को भूले बिसरे खेलों की इस प्रतियोगिता में एंट्री निशुल्क है। स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
बीते दौर के इन खेलों की प्रतियोगिता आयोजित करने में अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन सहयोग कर रहा है। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराने वाले स्कूलों में भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन की टीम प्रशिक्षण भी देगी। एंट्री कराने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजीकरण के साथ ही 31 अक्तूबर तक विद्यालयों को अपने यहां से खेल और उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करानी होगी। इस आयोजन में मुख्य रूप से रस्सीकूद, सिकड़ी, स्लो साइकलिंग, कैरम, शतरंज, रुमाल झपट्टा, पंजा कुश्ती, खो-खो, रस्साकशी और कबड्डी की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इनके साथ ही लट्टू, कंचा, देसी तीरंदाजी, गुलेज, गुट्टक ओर पतंगबाजी का प्रदर्शन होगा। इनके अलावा कलारीपयटू, योग, मुग्दर और मलखंब का भी विशेष प्रदर्शन होगा।
एंट्री के लिए संपर्क करें- 7617566164
आयोजन स्थल
केडी सिंह बाबू स्टेडियम
दिनांक 15 नवंबर, 2025
समय सुबह 9 बजे से