Lucknow: कारोबारी का सुसाइड...कमरे में फंदे से लटके मिले; परिजन बोले- कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे थे
लखनऊ के निशातगंज निवासी कारोबारी ताज अहमद ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक साथी पर प्रताड़ना और धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही गई है।
विस्तार
लखनऊ में निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी निवासी कारोबारी ताज अहमद(52) ने बुधवार को घर में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उनके एक साथी पर प्रताड़ना और धमकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस कोई लिखित शिकायत नहीं की है। ताज अहमद महानगर स्थित सरकारी बैंक में अलार्म और फायर एक्सटिंग्विशर लगाने का काम करते थे। उनकी बेटी सबा ने बताया कि पिता ने राजाजीपुरम निवासी साथी से कुछ फायर एक्सटिंग्विशर लेकर सप्लाई की थी, जिसका रुपया उन्हें साथी को देना था।
पिता के साथी कुछ दिनों से फोन करके पैसा मांग रहा था और धमकी भी देता था। बुधवार सुबह साथी का का पिता ताज अहमद को फोन आया, उसने ताज अहमद से रुपये की बात कही। पिता ने बताया कि बैंक से पेमेंट होने के कुछ दिनों बाद रुपया देने की बात कही तो वह फोन पर उन्हें धमकी देने लगा।
इस टाइम किया था पत्नी को फोन
बुधवार दोपहर ताज की पत्नी शबनम और बेटी सबा गोसाईगंज अमेठी अपनी बहन के घर चली गई। थोड़ी देर बाद पत्नी ने ताज अहमद को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठा। कई बार फोन करने पर जब कॉल नहीं उठी तो शबनम ने आलमबाग में रह रहे परिचित समीर को फोन कर घर जाकर देखने के लिए कहा। समीर जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था।
दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला
कई बार दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह समीर ने धक्का देकर दरवाजा खोला और अंदर पहुंचे तो ताज अहमद को बाथरूम में लगे लोहे के पाइप के सहारे दुपट्टे से लटका देखा। मोहल्ले वालों की मदद से वह ताज को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
ताज अहमद के परिवार में पत्नी शबनम के अलावा तलाकशुदा बेटी सबा हैं। परिजनों ने ताज अहमद के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच और साथी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसीपी महानगर अंकित वर्मा का कहना है कि परिजनों ने पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
