Lucknow: बिहार चुनाव में भाजपा की स्थिति पूछना डॉक्टर को पड़ा भारी, मेडिकल स्टोर संचालक ने पीट दिया
राजधानी लखनऊ में बिहार चुनाव में भाजपा की स्थिति पूछने पर एक डॉक्टर को पीट दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
विस्तार
राजधानी लखनऊ के चिनहट के मल्हौर में परिचित से बिहार चुनाव में भाजपा की सीटों की स्थिति पूछने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने डॉक्टर को पीट दिया। एफआईआर दर्ज की गई है।
निजामपुर निवासी श्रवण कुमार तिवारी दांतों के डॉक्टर हैं। शनिवार रात वह क्लीनिक बंद करके निकल रहे थे कि एक परिचित मिल गए। वह उससे चुनाव में भाजपा की सीटों के बारे में पूछ रहे थे कि तभी बगल के मेडिकल स्टोर से संचालक चंद्र प्रकाश यादव आया और पीटने लगा। उसका साथी भी धमकाने लगा।
ये भी पढ़ें - ध्वजारोहण : 25 नवंबर को आम भक्तों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर, आज सीएम योगी करेंगे पीएम आगमन की समीक्षा
ये भी पढ़ें - यूपी: एनआईए ने खंगाले शाहीन और परवेज के दस्तावेज, 50 करीबियों से पूछताछ जारी; अयोध्या जाएगी टीम
श्रवण ने आरोप लगाया कि चंद्र प्रकाश ने उनसे 50 हजार रुपये लिए थे। रकम वापस मांगने पर धमका रहा था। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़ित चंद्र प्रकाश के मेडिकल स्टोर की दवाएं नहीं लिखता था। इससे वह रंजिश रखता था।