लखनऊ: ईरान हमलों के खिलाफ फूंका गया अमेरिका और इस्राइल के राष्ट्रपति का पुतला, हुई नारेबाजी
Iran Israel war: ईरान पर हमले की निंदा करते हुए लखनऊ में हैदरी टास्क फोर्स के द्वारा छोटे इमामबाड़ा के बाहर प्रदर्शन करते हुए इन नेताओं के पुतले फूंके गए।

विस्तार

हैदरी टास्क फोर्स की ओर से आयोजित प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि ईरान पर अमेरिका की बमबारी निंदनीय है। हैदरी टास्क फोर्स के अध्यक्ष मुन्ने आगा व महामंत्री जीशान जैदी ने इस्राइल के हमले को इंसानियत पर हमला बताया।
ट्रंप प्रशासन का दोहरा चरित्र सामने आया
भारत को लेकर ट्रंप प्रशासन का दोहरा चरित्र सामने आने लगा है। भारत को भरोसेमंद साथी बताने वाले अमेरिकी विदेश विभाग ने नई चाल चली है। अमेरिका ने भारत में रहने वाले और यहां की यात्रा करने वाले अमेरिकियों के लिए बेतुकी ट्रैवल एडवाइजरी (यात्रा सलाह) जारी की है। भारत को लेवल 2 (अतिरिक्त सावधानी बरतें) श्रेणी में रखकर अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत में अपराध, आतंकवाद और दुष्कर्म की घटनाओं का जोखिम ज्यादा है। वहीं अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर मेघालय के उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एडवाइजरी में प्रमुख सुरक्षा खतरे, क्षेत्र के अनुसार यात्रा प्रतिबंध और भारत में अमेरिकी नागरिकों के लिए कानून विचार जैसे मुद्दे जोड़े हैं। अधिकारियों ने सिफारिश की है कि महिलाएं अकेले यात्रा करने से बचें तथा विशेष रूप से पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें। एडवाइजरी में कहा गया है कि अपराध और आतंकवाद के कारण भारत में अधिक सावधानी बरतें। कुछ क्षेत्रों में जोखिम अधिक है। भारत में हिंसक अपराध और आतंकवाद होते हैं। दुष्कर्म की घटनाएं भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। यौन उत्पीड़न सहित हिंसक अपराध पर्यटक स्थलों और अन्य स्थानों पर होते हैं।