{"_id":"68c6e19d6a62da6baf015dc0","slug":"lucknow-father-and-husband-clashed-at-the-mortuary-for-the-dead-body-of-the-woman-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: महिला के शव के लिए मार्चुरी पर पिता और पति भिड़े, गृह कलह के कारण ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: महिला के शव के लिए मार्चुरी पर पिता और पति भिड़े, गृह कलह के कारण ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ में विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला के पति व मायकेवालों में शव को लेकर विवाद हो गया। मामले में पति व ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सैरपुर थाने के सामने रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की रात साढ़े सात बजे प्रिया सिंह (28) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। रविवार को यहां पर मृतका के पति शैलेन्द्र सिंह और पिता संजय सिंह के बीच शव ले जाने को लेकर भिड़ंत हो गई। दोनों ही प्रिया सिंह के अंतिम संस्कार का दावा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

Trending Videos
थाना प्रभारी सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि उन्नाव निवासी मृतका प्रिया के पिता संजय सिंह की शिकायत पर पुलिस मड़ियांव श्रीनगर कालोनी निवासी पति शैलेन्द्र सिंह व चार परिजनों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना को लेकर उन्होंने बताया कि लगभग नौ साल पहले मड़ियांव श्रीनगर निवासी शैलेन्द्र सिंह की शादी उन्नाव निवासी संजय सिंह की बेटी प्रिया सिंह के साथ हुई थी। पारिवारिक कलह की वजह से शनिवार की रात लगभग सात बजे प्रिया सिंह ने सैरपुर थाने के सामने रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।