{"_id":"68fb31cbe697872a0804d5dd","slug":"lucknow-horrific-accident-on-agra-expressway-bus-going-from-delhi-to-bihar-overturns-injured-driver-and-co-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटी, 12 घायल; चालक-परिचालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटी, 12 घायल; चालक-परिचालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 24 Oct 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
यात्रियों को बस कंपनी की दूसरी गाड़ी से सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे के बाद किरेन मशीन की मदद से बस को हटवाया गया।
एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
काकोरी के आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार भोर सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरनगर (बिहार) जा रही वातानुकूलित बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले मेहंदी नगर गांव के सामने अंडरपास के पास हुआ। बस में सवार करीब 50 यात्रियों में से 12 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई जिसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।
Trending Videos
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बाहर निकाला
हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर एसीपी शकील अहमद और इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
काकोरी सीएचसी में घायलों को प्राथमिक उपचार कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सागर कुमार यादव (21) निवासी गया बिहार को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। शेष 11 घायलों की हालत स्थिर बताई है। मामूली रूप से घायल यात्रियों में राजा कुमार (25), बद्री शाह (55), ममता कुमारी (30), आरव (11), प्रीति (24), विक्की कुमार (22), रोशनी विक्की (20), अरविंद कुमार (34), राकेश (36), काजल (31) और नरेश कुमार मिश्रा (61) शामिल हैं।
इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि सभी यात्रियों को बस कंपनी की दूसरी गाड़ी से सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे के बाद किरेन मशीन की मदद से बस को हटवाया गया। एसीपी शकील अहमद ने बताया फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। बस चालक और परिचालक की तलाश कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
