Lucknow : दिल्ली ब्लास्ट में नाम डाल दूंगा...ये बोलकर ठग ने महिला से वसूले 50 हजार; वीडियो कॉल पर धमकाया
लखनऊ के आलमबाग में एक जालसाज ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को दिल्ली ब्लास्ट में नाम जोड़ने की धमकी देकर 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने 25,597 रुपये होल्ड कराए हैं और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
विस्तार
लखनऊ में आलमबाग के छोटा बरहा निवासी प्रीति कुमारी को पुलिसकर्मी बन जालसाज ने धमकाया और दिल्ली ब्लास्ट में उनका व उनके परिवार का नाम आने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। प्रीति की शिकायत पर आलमबाग थाने में आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
प्रीति कुमारी के अनुसार 6 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। उन्होंने फोन रिसीव किया तो फोनकर्ता ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। उसने धमकी दी कि उनका व उनके परिवार का नाम दिल्ली बम ब्लास्ट में आ रहा है।
वीडियो कॉल पर धमकाया
इसके बाद आरोपी ने उनको वीडियो कॉल कर धमकी दी कि अगर वह 50 हजार रुपये नहीं देंगी तो उनके घर पर पुलिस की रेड पड़ेगी। धमकी से डर कर प्रीति रुपये देने के लिए राजी हो गई। इसके बाद जालसाजों ने उससे 50 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से ऐंठ लिए।
1930 पर की शिकायत 25597 रुपये हुए होल्ड
50 हजार रुपये देने के बाद प्रीति ने जब इस बारे में परिजनों को बताया तो पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। सात दिसंबर को प्रीति ने 1930 पर शिकायत की। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 25597 रुपये का जालसाज के खाते में ही होल्ड करा दिया गया।
13 दिसंबर को उन्होंने हजरतगंज साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। उनको स्थानीय थाने पर जाकर एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी गई। मंगलवार को प्रीति ने आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र का कहना है कि पीड़ित से जालसाज का मोबाइल नंबर व खाते के बारे में जानकारी मिली है। साइबर क्राइम सेल की मदद से जालसाज के बारे में पता लगाया जा रहा है।
