{"_id":"681cc9966dc4ba9c9a084199","slug":"lucknow-lucknow-and-bengaluru-will-play-a-match-at-ekana-stadium-tomorrow-traffic-in-the-city-will-be-change-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: इकाना स्टेडियम में लखनऊ और बेंगलुरु का मुकाबला आज, बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक, यहां होगी नो एंट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: इकाना स्टेडियम में लखनऊ और बेंगलुरु का मुकाबला आज, बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक, यहां होगी नो एंट्री
अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Fri, 09 May 2025 05:25 AM IST
विज्ञापन
सार
Match at Ekana: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। मैच की वजह से शहर का ट्रैफिक तीन बजे के बाद बदला रहेगा।

मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन में कोहली और पंत।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
आईपीएल मैच की वजह से शुक्रवार को इकाना स्टेडियम के आसपास बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। डायवर्जन दोपहर 3 बजे से लागू होगा, जो मैच की समाप्ति तक रहेगा। बृहस्पतिवार को ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया।
विज्ञापन
Trending Videos
1. कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/कानपुर रोड की तरफ नहीं जाएगा। ये यातायात कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा अथवा इंदिरा नहर चौराहा, किसान पथ होते हुए जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जाएगा। ये यातायात बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा अथवा दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर जाएगा।
3. गोसाईंगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन गोसाईंगंज कस्बा तिराहा अथवा अमूल डेयरी कट से अहिमामऊ की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन अमूल डेयरी कट से बाएं वृंदावन योजना अथवा कबीरपुर किसान पथ होते हुए जाएंगे।
4. उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा, कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, करियप्पा चौराहा अथवा हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुए जाएंगे।
5. हुसड़िया अंडरपास चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जाएगा। ये वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जाएंगे।
6. लालबत्ती चौराहे की तरफ से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगला बाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए जाएंगे।
7. सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। ये यातायात अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जाएगा जो लुलु मॉल कट से शहीद पथ पर चढ़कर जाएंगे।
8. सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात एचसीएल तिराहे से प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। ये यातायात अहिमामऊ चौराहे से दाहिने टर्न होकर जाएगा।
9. कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात अहिमामऊ रैंप से नहीं उतर सकेगा। ये वाहन शहीद पथ पर सीधे जाएंगे।
10. कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर जाने वाला सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ये यातायात शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदांता अस्पताल के सामने से यू-टर्न लेकर जा सकेगा। ( इन वाहनों के लिए शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से रात में मैच समाप्त होने तक तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को अहिमामऊ रैंप से उतरकर बाईं ओर जाना होगा।
11. अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा, संस्कृत तिराहा, ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुए जाएगा।
12. सुल्तानपुर आदि मार्ग से आनेजाने वाले बड़े वाहन जैसे बस, कॉमर्शियल वाहन सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ अथवा अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन कबीरपुर तिराहे से किसान पथ होते हुए जाएंगे।
नोट....इकाना स्टेडियम की पार्किंग में जाने वाले बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा तथा इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिये यातायात दवाब से बचनें के लिये शहीदपथ के स्थान पर अर्जुनगंज, कैंट मार्ग का भी प्रयोग कर सकते है।